Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. क्या 'अनुपमा' से होगी 'वनराज शाह' की छुट्टी? सुधांशु पांडे ने तोड़ी चुप्पी, भेदभाव पर भी खुलकर रखी बात

क्या 'अनुपमा' से होगी 'वनराज शाह' की छुट्टी? सुधांशु पांडे ने तोड़ी चुप्पी, भेदभाव पर भी खुलकर रखी बात

अब स्टोरी प्लॉट काफी आगे बढ़ चुका है और वनराज और अनुपमा अलग-अलग पार्टनर के साथ हैं। दूसरी तरफ पिछले कुछ समय से चर्चा है कि सुधांशु पांडे ये शो छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इन अटकलों पर अब खुद सुधांशु पांडे ने खुलकर बात की है।

Written By: Priya Shukla
Published : May 30, 2024 13:28 IST, Updated : May 30, 2024 13:28 IST
sudhanshu pandey- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सुधांशु पांडे अनुपमा में वनराज शाह का किरदार निभा रहे हैं।

रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में 'वनराज शाह'का किरदार निभाकर सुधांशु पांडे घर-घर में फेमस हो चुके हैं। सुधांशु पांडे शुरुआत से ही इस शो से जुड़े हुए हैं और अपने किरदार से दर्शकों के बीच एक अलग जगह बना चुके हैं। वैसे तो सीरियल में सुधांशु निगेटिव रोल में हैं, लेकिन इसके बाद भी उनके रोल को काफी पसंद किया जाता है। वह इस शो में अनुपमा के एक्स हसबैंड वनराज शाह का किरदार निभा रहे हैं, जो शुरुआत में अपनी पत्नी के साथ रूखा बर्ताव रखता है और उसका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी है। हालांकि, अब स्टोरी प्लॉट काफी आगे बढ़ चुका है और वनराज और अनुपमा अलग-अलग पार्टनर के साथ हैं। दूसरी तरफ पिछले कुछ समय से चर्चा है कि सुधांशु पांडे ये शो छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इन अटकलों पर अब खुद सुधांशु पांडे ने खुलकर बात की है।

शो छोड़ने पर क्या बोले सुधांशु?

सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में सुधांशु पांडे ने शो छोड़ने की अफवाहों पर रिएक्शन दिया और कहा कि 'मैं इस शो से शुरू से जुड़ा हूं और इसमें अपने किरदार को लेकर मैंने काफी मेहनत की है। आज भी जब मैं कहीं जाता हूं तो ज्यादातर लोग वनराज के किरदार के लिए मुझ पर प्यार लुटाते हैं। मुझे लोगों से इस किरदार के लिए खूब प्यार मिलता है। लोग इस किरदार की मिमिक्री करते हैं। जिस आईकॉनिक कैरेक्टर पर आपने शुरुआत से काफी मेहनत की है, उसे छोड़ना बेवकूफी होगी।'

इस सीरियल ने मुझे पॉपुलर बना दिया

सुधांशु आगे कहते हैं कि वह इस शो से जुड़े रहेंगे और फिलहाल ये अनुपमा छोड़ने का उनका कोई विचार नहीं है। इसी इंटरव्यू के दौरान सुधांशु ने कहा- 'मुझे नहीं पता कि इस शो ने मेरी जिंदगी कैसे बदली है। लेकिन, दो तरह के दर्शक होते हैं, एक जो फिल्में और ओटीटी देखते हैं और दूसरे जो टीवी देखते हैं। मुझे लगता है कि टीवी दर्शकों के बीच इस सीरियल ने मुझे पॉपुलर बना दिया है। सिर्फ मुझे या रुपाली को ही नहीं, अनुपमा के बाकी कास्ट मेंबर्स को भी और यहां तक कि प्रोड्यूसर राजन शाही को भी घर-घर में फेमस कर दिया है।'

अनुपमा ने सब बदल दिया

सुधांशु ने आगे कहा- 'मुझे लगता है कि हर 10-15 साल में एक ऐसा शो आता है, जो कल्ट बन जाता है। हमारा शो भी उन्हीं शोज में से एक बन गया है। ये धारावाहिक कोविड के टाइम पर आया था। उस दौरान लोग घर पर थे। उन दिनों ज्यादातर ऐसे शो आते थे, जिनमें बड़े घर, महंगी गाड़ियां और मंहगी जूलरी दिखाई जाती थी। लेकिन, अचानक अनुपमा ने सब बदल दिया। इसमें मिडिल क्लास फैमिली का छोटा सा घर, छोटा किचन, एक डायनिंग टेबल, एक सोफा और एक झूला था। मिडिल क्लास के इस सेटअप ने सारा ट्रेंड बदलकर रख दिया।'

क्या मेकर्स के फेवरेट हैं सुधांशु?

सुधांशु से जब पूछा गया कि क्या वे मेकर्स के फेवरेट हैं? जवाब में सुधांशु ने चुटकी लेते हुए कहा- 'अगर राजन से इतनी ही इंपोर्टेंस मिल रही होती, जो मेरे पुराने और अच्छे दोस्त हैं तो मैं अनुपमा के रोल में होता। अगर लोगों को ऐसा लगता है तो गलत लगता है। मैं अनुपमा नहीं हूं, मैं साड़ी नहीं पहनता। वो रुपाली है। मैं तो वनराज हूं और वही रहूंगा। राजन शाही बहुत ही सुलझे हुए प्रोड्यूसर हैं, वह किसी भी इमोशनल वजह के चलते शो से समझौता नहीं करेंगे।'

Rephrase with Ginger (Ctrl+Alt+E)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement