Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: क्या पश्चिम बंगाल में हुआ 'भगवा बाइक रैली' पर हमला? ये पुराना वीडियो ओडिशा का है

Fact Check: क्या पश्चिम बंगाल में हुआ 'भगवा बाइक रैली' पर हमला? ये पुराना वीडियो ओडिशा का है

सोशल मीडिया पर दो गुटों की झड़प का एक वीडियो वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि ये वीडियो पश्चिम बंगाल का है। हालांकि, फैक्ट चेक में सामने आया है कि संबंधित वीडियो ओडिशा के संबलपुर का है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : May 03, 2024 12:16 IST, Updated : May 11, 2024 6:17 IST
इस वीडियो के साथ दावा किया गया है कि पश्चिम बंगाल में भगवा बाइक रैली पर लोगों ने हमला कर दिया।- India TV Hindi
Image Source : एक्स/स्क्रीनशॉट इस वीडियो के साथ दावा किया गया है कि पश्चिम बंगाल में भगवा बाइक रैली पर लोगों ने हमला कर दिया।

Originally Fact check by Logically Facts: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सोशल मीडिया पर जमकर फेक न्यूज वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें सड़क पर दर्जनों बाइक बिखरी पड़ी हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग इन बाइकों में तोड़फोड़ कर रहे हैं और सामने भगवा झंडे लिए दिख रही भीड़ पर पथराव कर रहे हैं। इस वीडियो में युवक को अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए और हमले के लिए उकसाते हुए भी सुना जा सकता है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह घटना पश्चिम बंगाल की है, जहां 'भगवा बाइक' रैली पर हमला किया गया है। इस वीडियो के ज़रिये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की जा रही है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, "'खूब खेला होबे’ देखिए ममता बानो के राज में “भगवा बाइक रैली” के साथ ऐसा “सलूक” किया जाता है?" इस पोस्ट को अब तक 25,000 से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें। अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें।

वायरल पोस्ट्स का स्क्रीनशॉट।

Image Source : एक्स/स्क्रीनशॉट
वायरल पोस्ट्स का स्क्रीनशॉट।

हालांकि, फैक्ट चेक में सामने आया है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं बल्कि ओडिशा के संबलपुर जिले का है। संबलपुर में पिछले अप्रैल, 2023 में हनुमान जयंती के मौके पर बाइक रैली के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। 

हमने सच का पता कैसे लगाया? 

हमने वायरल वीडियो के कीफ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च के जरिये खोजा। ऐसा करते ही हमें मोजो स्टोरी के यूट्यूब चैनल पर अप्रैल 15, 2023 को अपलोड किया गया एक वीडियो (आर्काइव) मिला, जिसमें वायरल वीडियो के समान दृश्य मौजूद हैं। रिपोर्ट के मुताबिक़, यह घटना ओडिशा के संबलपुर की है।

वायरल वीडियो और मोजो स्टोरी के वीडियो का स्क्रीनशॉट।

Image Source : एक्स, मोजो स्टोरी/स्क्रीनशॉट
वायरल वीडियो और मोजो स्टोरी के वीडियो का स्क्रीनशॉट।

ओटीवी न्यूज रिपोर्ट (आर्काइव) में उस जगह के दृश्य भी शामिल हैं जहां वायरल वीडियो को शूट किया गया था।

वायरल वीडियो और ओटीवी न्यूज के वीडियो का स्क्रीनशॉट।

Image Source : एक्स, ओटीवी न्यूज/स्क्रीनशॉट
वायरल वीडियो और ओटीवी न्यूज के वीडियो का स्क्रीनशॉट।

न्यूज़ एजेंसी ANI की रिपोर्ट में भी इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया है कि ओडिशा के संबलपुर में अप्रैल हनुमान जयंती से पहले आयोजित एक बाइक रैली के दौरान हिंसा भड़क गई थी। संबलपुर में अप्रैल 12, 2023 को शाम क़रीब 6 बजे हनुमान जयंती समन्वय समिति के सदस्यों, बजरंग दल कार्यकर्ताओं आदि द्वारा बाइक जुलूस निकाला गया था। इस बीच शहर में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। इस घटना में कम से कम 10 पुलिसकर्मी घायल हो गये। घटना के बाद प्रशासन द्वारा शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया और इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में भी इस घटना के बारे में बताया गया है कि अप्रैल 12 को, रैली ने 3 किलोमीटर की दूरी तय की, जो शाम 5 बजे गोविंदटोला से शुरू हुई और भूतापाड़ा, मोतीझरन, सुनापाली और धनकौड़ा — अल्पसंख्यक आबादी वाले सभी इलाकों से होते हुए गोलबाजार की ओर बढ़ी। रिपोर्ट में हिंसा में घायल हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा है कि जब रैली शाम 6 बजे मोतीझरन चौक पहुंची, तो रैली में शामिल कुछ लोग वहीं रुक गए और "जय श्री राम" और "भारत माता की जय" के नारे लगाने लगे, जबकि ज़्यादातर लोग सुनापाली की ओर बढ़ गए। यहीं से उपद्रव शुरू हुआ। यह हिंसा शहर की नूरी मस्जिद के पास हुई थी। इस मामले में पुलिस ने करीब 32 लोगों को गिरफ़्तार किया था। 

इसके अलावा, हमने गूगल मैप्स पर स्ट्रीट व्यू के ज़रिये मस्जिद ‘नूरी’ के सामने सड़क पर ठीक उसी जगह की पहचान की, जहां वायरल वीडियो शूट किया गया था। बता दें कि स्ट्रीट व्यू में सड़क पर जो सजावट दिख रही है वो असल में ईद-मिलादुन्नबी की है। हमें आसपास कई पोस्टर और बैनर मिले जिनमें ईद मिलादुन्नबी का ज़िक्र था।

वायरल वीडियो और गूगल मैप्स का स्क्रीनशॉट।

Image Source : एक्स, गूगल मैप्स/स्क्रीनशॉट
वायरल वीडियो और गूगल मैप्स का स्क्रीनशॉट।

निर्णय: असत्य

हमारी अब तक की जांच से स्पष्ट हो जाता है कि वायरल हो रहा वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं बल्कि ओडिशा के संबलपुर का है। इसलिए, हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं।

रेफ़रेंस लिंक

मोजो स्टोरी

ओटीवी न्यूज़ इंग्लिश

एएनआई

द इंडियन एक्सप्रेस

गूगल मैप्स

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से Logically Facts द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement