Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. न मारधाड़, न खून-खराबा, दर्शकों के दिलों में शक्कर की तरह घुल गईं ये हल्की-फुल्की कहानियां

न मारधाड़, न खून-खराबा, दर्शकों के दिलों में शक्कर की तरह घुल गईं ये हल्की-फुल्की कहानियां

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Published on: February 12, 2025 20:47 IST
  • साल 2018 में बेहद लोकप्रिय 'सेक्रेड गेम्स' के रिलीज होने के बाद से ही भारतीय ओटीटी का बाजार अपराध, गैंगस्टर, षड्यंत्र और साइकोलॉजिक शो से भर गया। निस्संदेह, इन विषयों पर आधारित और हिंसा को दर्शाने वाले शो का तेजी से विस्तार हुआ। इनकी रोमांचक कहानी ने लोगों को ओटीटी से बांधा, लेकिन इसके बीच में कई ऐसी सीरीज भी रिलीज हुईं, जिसमें न ड्रग रैकेट था, न कोई स्कैंडल और न ही गैंगस्टर की कहानी। हल्की-फुल्की कहानियों वाले ये शो चुपके से आए दर्शकों के दिलों में घर कर गए।
    Image Source : Instagram
    साल 2018 में बेहद लोकप्रिय 'सेक्रेड गेम्स' के रिलीज होने के बाद से ही भारतीय ओटीटी का बाजार अपराध, गैंगस्टर, षड्यंत्र और साइकोलॉजिक शो से भर गया। निस्संदेह, इन विषयों पर आधारित और हिंसा को दर्शाने वाले शो का तेजी से विस्तार हुआ। इनकी रोमांचक कहानी ने लोगों को ओटीटी से बांधा, लेकिन इसके बीच में कई ऐसी सीरीज भी रिलीज हुईं, जिसमें न ड्रग रैकेट था, न कोई स्कैंडल और न ही गैंगस्टर की कहानी। हल्की-फुल्की कहानियों वाले ये शो चुपके से आए दर्शकों के दिलों में घर कर गए।
  • पंचायत: प्राइम वीडियो की ये वेब सीरीज शहर के एक लड़के अभिषेक त्रिपाठी की कहानी है, जिसे एक गांव की पंचायत में सचिव की नौकरी मिलती है। अपनी ड्यूटी निभाते हुए अभिषेक CAT परीक्षा की तैयारी करता है, लेकिन गांव में एक ऐसा परिवार बना लेता है, जहां वह पहले कभी नहीं जाना चाहता था। इस वेब सीरीज में देसीपन है और कलाकारों की सादगी दिल जीत लेती है। पंचायत में अभिषेक त्रिपाठी, संविका, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और फैजल मलिक मुख्य भूमिकाओं में हैं।
    Image Source : Instagram
    पंचायत: प्राइम वीडियो की ये वेब सीरीज शहर के एक लड़के अभिषेक त्रिपाठी की कहानी है, जिसे एक गांव की पंचायत में सचिव की नौकरी मिलती है। अपनी ड्यूटी निभाते हुए अभिषेक CAT परीक्षा की तैयारी करता है, लेकिन गांव में एक ऐसा परिवार बना लेता है, जहां वह पहले कभी नहीं जाना चाहता था। इस वेब सीरीज में देसीपन है और कलाकारों की सादगी दिल जीत लेती है। पंचायत में अभिषेक त्रिपाठी, संविका, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और फैजल मलिक मुख्य भूमिकाओं में हैं।
  • रॉकेट बॉयज: सोनी लिव पर आई ये सीरीज भारत के इतिहास के तीन महत्वपूर्ण दशकों (1940-60 के दशक) पर आधारित है। सीरीज में दिखाया गया कि होमी भाभा और डॉ विक्रम साराभाई की नजर से देश एक मजबूत, बहादुर और स्वतंत्र राष्ट्र बनने की ओर बढ़ रहा है। यह विज्ञान के क्षेत्र में स्वतंत्र भारत के शुरुआती वर्षों की कहानी है। इस सीरीज में जिम सर्भ, इश्वाक सिंह और अर्जुन राधाकृष्णन हैं।
    Image Source : Instagram
    रॉकेट बॉयज: सोनी लिव पर आई ये सीरीज भारत के इतिहास के तीन महत्वपूर्ण दशकों (1940-60 के दशक) पर आधारित है। सीरीज में दिखाया गया कि होमी भाभा और डॉ विक्रम साराभाई की नजर से देश एक मजबूत, बहादुर और स्वतंत्र राष्ट्र बनने की ओर बढ़ रहा है। यह विज्ञान के क्षेत्र में स्वतंत्र भारत के शुरुआती वर्षों की कहानी है। इस सीरीज में जिम सर्भ, इश्वाक सिंह और अर्जुन राधाकृष्णन हैं।
  • बंदिश बैंडिट्स: ये सीरीज दो लोगों की कहानी है जिनकी दुनिया बहुत अलग है। एक रॉकस्टार तमन्ना और दूसरी राधे जो शास्त्रीय संगीत को अपना सब कुछ मानती है। राधे और तमन्ना में संगीत और गायन के प्रति अपने प्यार के अलावा कुछ भी समान नहीं है। दो अलग-अलग पृष्ठभूमि से आने वाले, वे न केवल एक साथ आते हैं बल्कि एक-दूसरे के लिए अपना प्यार खोते हुए अपने करियर में भी आगे बढ़ते हैं। प्राइम वीडियो की इस म्यूज़िकल सीरीज़ को नसीरुद्दीन शाह, ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी जैसे कलाकारों ने पसंद किया है।
    Image Source : Instagram
    बंदिश बैंडिट्स: ये सीरीज दो लोगों की कहानी है जिनकी दुनिया बहुत अलग है। एक रॉकस्टार तमन्ना और दूसरी राधे जो शास्त्रीय संगीत को अपना सब कुछ मानती है। राधे और तमन्ना में संगीत और गायन के प्रति अपने प्यार के अलावा कुछ भी समान नहीं है। दो अलग-अलग पृष्ठभूमि से आने वाले, वे न केवल एक साथ आते हैं बल्कि एक-दूसरे के लिए अपना प्यार खोते हुए अपने करियर में भी आगे बढ़ते हैं। प्राइम वीडियो की इस म्यूज़िकल सीरीज़ को नसीरुद्दीन शाह, ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी जैसे कलाकारों ने पसंद किया है।
  • कोटा फैक्टरी: TVF को ईमानदार कहानियों और खूबसूरत किरदारों के लिए जाना जाता है। इसके सबसे बेहतरीन वेब शो में से एक कोटा फैक्टरी शामिल है। यह शो 16 वर्षीय वैभव के जीवन पर आधारित है जो इटारसी से कोटा चला जाता है। यह सीरीज राजस्थान के शहर में छात्रों के जीवन और वैभव के संयुक्त प्रवेश परीक्षा को पास करके भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में प्रवेश पाने के प्रयासों को दर्शाती है। जितेंद्र कुमार के अलावा, सीरीज में मयूर मोरे, रंजन राज, वर्तिका रतावल और अहसास चन्ना भी हैं।
    Image Source : Instagram
    कोटा फैक्टरी: TVF को ईमानदार कहानियों और खूबसूरत किरदारों के लिए जाना जाता है। इसके सबसे बेहतरीन वेब शो में से एक कोटा फैक्टरी शामिल है। यह शो 16 वर्षीय वैभव के जीवन पर आधारित है जो इटारसी से कोटा चला जाता है। यह सीरीज राजस्थान के शहर में छात्रों के जीवन और वैभव के संयुक्त प्रवेश परीक्षा को पास करके भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में प्रवेश पाने के प्रयासों को दर्शाती है। जितेंद्र कुमार के अलावा, सीरीज में मयूर मोरे, रंजन राज, वर्तिका रतावल और अहसास चन्ना भी हैं।
  • गुल्लक: भारत के दिल की अनोखी गलियों में सेट 'गुल्लक' मिश्रा परिवार की बेबाक और भरोसेमंद कहानियों का संग्रह है। संतोष, शांति मिश्रा और उनके बेटे अन्नू और अमन दर्शकों को एक ऐसे सफर पर ले जाते हैं जो हास्य, बुद्धि और निश्चित रूप से प्यार के साथ छोटे शहर के जीवन से भरा है। इस सीरीज में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर हैं।
    Image Source : Instagram
    गुल्लक: भारत के दिल की अनोखी गलियों में सेट 'गुल्लक' मिश्रा परिवार की बेबाक और भरोसेमंद कहानियों का संग्रह है। संतोष, शांति मिश्रा और उनके बेटे अन्नू और अमन दर्शकों को एक ऐसे सफर पर ले जाते हैं जो हास्य, बुद्धि और निश्चित रूप से प्यार के साथ छोटे शहर के जीवन से भरा है। इस सीरीज में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर हैं।
  • ब्रोकन बट ब्यूटीफुल: हमने अब तक पारिवारिक नाटक, मध्यम वर्गीय हास्य, ऐतिहासिक विज्ञान, ग्रामीण कहानियों और संगीत नाटक जैसी कई अलग-अलग शैलियों को कवर किया है, अब बारी एक रोमांटिक शो की है। विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी की प्रमुख भूमिकाओं वाली यह ऑल्ट बालाजी सीरीज दो व्यक्तियों की कहानी पर आधारित है, जो गंभीर दिल टूटने के बाद एक साथ आते हैं।
    Image Source : Instagram
    ब्रोकन बट ब्यूटीफुल: हमने अब तक पारिवारिक नाटक, मध्यम वर्गीय हास्य, ऐतिहासिक विज्ञान, ग्रामीण कहानियों और संगीत नाटक जैसी कई अलग-अलग शैलियों को कवर किया है, अब बारी एक रोमांटिक शो की है। विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी की प्रमुख भूमिकाओं वाली यह ऑल्ट बालाजी सीरीज दो व्यक्तियों की कहानी पर आधारित है, जो गंभीर दिल टूटने के बाद एक साथ आते हैं।