-
Image Source : Instagram
प्रतीक्षा होनमुखे ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अचानक गर्विता साधवानी से रिप्लेस करने पर महीनों बाद चुप्पी तोड़ी है। साथ ही उन्होंने अपने एक्स को-एक्टर शहजादा धामी के साथ डेटिंग की अफवाहों पर भी रिएक्ट किया है। प्रतीक्षा होनमुखे इस समय श्रीति झा और अर्जित तनेजा स्टारर 'कैसे मुझे तुम मिल गए' का हिस्सा हैं।
-
Image Source : Instagram
एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे हिट और सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नेटेटिवकी कैरेक्टर निभाकर मशहूर हुईं। यह प्रतीक्षा का पहला शो था और छह महीने के भीतर ही निर्माताओं ने उन्हें अचानक बाहर कर दिया, जिसके बाद उन्होंने पहली बार इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी।
-
Image Source : Instagram
जैसे ही प्रतीक्षा के शो से रातों रात बाहर होने की खबर सामने आई। लोग अटकलें लगने लगे कि वह सेट पर लोगों से अच्छे से बात नहीं करती थी तो वहीं कुछ ने दावा किया की वह अपने काम को लेकर सीरियस नहीं थीं, जिसके कारण उन्हें बाहर निकाला गया।
-
Image Source : Instagram
अब, सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में प्रतीक्षा होनमुखे ने ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने टर्मिनेशन पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने डेली सोप के निर्माता राजन शाही की प्रशंसा की और खुलासा किया कि उन्हें जो मौका उनके साथ काम करने के लिए मिला उसके लिए वह बहुत खुशी है।
-
Image Source : Instagram
प्रतीक्षा होनमुखे ने राजन शाही को 'एक अच्छा इंसान' कहा। जब उनसे पूछा गया कि उनके साथ क्या गलत हुआ तो प्रतीक्षा ने बताया कि में इन सब से कब की आगे निकल गई हूं। इसके अलावा, प्रतीक्षा ने बताया कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दो निर्देशकों ने उन्हें गाइड भी किया है और उन्हें उनके साथ काम करना बहुत पसंद आया।
-
Image Source : Instagram
हालांकि, टीवी एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि सेट पर एक निर्देशक ऐसा भी था जो उन्हें पसंद नहीं करता था और उन्हें डांटता था। प्रतीक्षा होनमुखे ने कहा, 'डांटने और अपमानित करने के बीच एक पतली रेखा होती है। मेरे साथ भी ऐसा होता था और मैं हर दिन सेट पर रोती थी। मैं परेशान होने से ज्यादा तो डरी हुई रहती थी।' उन्होंने बताया कि सभी जानते थे कि वह सेट पर रोती थी और अगर निर्देशक उसे डांटते थे तो वह उससे कैसे बात करती थी।
-
Image Source : Instagram
शो के सेट पर अपने अनुभव को याद करते हुए प्रतीक्षा ने बताया कि वह इंडस्ट्री में नई होने के कारण निर्देशक की डांट को अनदेखा कर देती थी। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस को निर्देशक के बारे में निर्माता से शिकायत न करने का पछतावा है। उन्होंने बताया कि कैसे वह शो के सेट पर तनाव में रहती थीं और एक बार शो में डांस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान बेहोश भी हो गई थीं। प्रतीक्षा ने यह भी बताया कि कैसे वह उनकी डांट से डरती थीं और दबाव में रहती थीं।
-
Image Source : Instagram
प्रतीक्षा ने यह भी बताया कि बिना किसी नोटिस के सेट पर उन्हें काम से निकाल दिया गया था, जिसके बाद वह रो पड़ी थीं। उन्होंने बताया कि कैसे निर्माताओं ने पूरी कास्ट को बुलाया था। इतना ही नहीं जो उस दिन शूट नहीं कर रहे थे उन्हें भी बुलाया। फिर उन्हें और शहजादा को 100 से अधिक यूनिट की मौजूदगी में बाहर कर दिया गया था।
-
Image Source : Instagram
अपने एक्स को-एक्टर शहजादा धामी के साथ डेटिंग की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए, प्रतीक्षा होनमुखे ने इन अफवाहों का खंडन किया और खुलासा किया कि वह कभी भी उनके साथ रिश्ते में नहीं थीं। उन्होंने बताया कि शहजादा को पता था कि वह शो के सेट पर कैसे रोती हैं और उन्हें अच्छा दोस्त भी बताया।