-
Image Source : Instagram/@reem_sameer8
एक्टिंग की दुनिया में 6 साल की उम्र में कदम रखने वाली रीम शेख आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आज वह अपने दम पर करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं। वह टेलीविजन जगत में कई मशहूर एक्ट्रेस और एक्टर के साथ काम कर चुकी है। इतना ही नहीं वह कई पॉपुलर रियलिटी शो में भी दिखाई दे चुकी हैं। हालांकि, ये टीवी एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल से ज्यााद पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं।
-
Image Source : Instagram/@reem_sameer8
टीवी एक्ट्रेस रीम शेख 8 सितंबर को अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं जो सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी लैविश लाइफ, लुक और नेटवर्थ को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह अपने लुक्स को लेकर भी काफी लाइमलाइट में रहती है। रीम शेख ने टीवी शो 'नीर भरे तेरे नैना देवी' से अपना एक्टिंग सफर शुरू किया था। इसमें रीम ने लक्ष्मी का किरदार निभाया था।
-
Image Source : Instagram/@reem_sameer8
इसके बाद रीम ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा 2', 'खेलती है जिंदगी आंख मिचोली', 'दीया और बाती हम', 'चक्रवती अशोक सम्राट' जैसे कई हिट टीवी शोज में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया और वो 17 साल से मनोरंजन जगत में एक्टिव हैं। वहीं, रीम 'इश्क में घायल', 'फना: इश्क में मरजावां' और 'तुझसे है राब्ता' जैसे बेहतरीन टीवी सीरियल्स में लीड रोल निभाया चुकी हैं।
-
Image Source : Instagram/@reem_sameer8
टीवी एक्ट्रेस रीम शेख सबसे ज्यादा अपने धर्म को लेकर खबरों में रहती हैं। उनके पिता मुस्लिम समीर शेख और मां शीतल शेख हिंदू हैं। ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल होता है कि आखिर रीम कौन सा धर्म फॉलो करती हैं। भारती सिंह को दिए इंटरव्यू में खुद एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्हें कभी भी उनके पेरेंट्स ने उनपर किसी धर्म को फॉलो करने का दबाव नहीं बनाया। अब एक्ट्रेस अपनी मर्जी से ही पिता की तरह इस्लाम धर्म फॉलो करती हैं।
-
Image Source : Instagram/@reem_sameer8
इस इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस की मां ने बताया था कि उन्होंने 21 साल की उम्र में अपने परिवार के खिलाफ जाकर मुस्लिम लड़के से निकाह किया था। बता दें कि रीम शेख ने शो पर अपने पेरेंट्स के तलाक के बारे में भी खुलकर बात की थी। उन्हें कहा कि लोग उनकी फैमिली को सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हैं, लेकिन अब उनेक पेरेंट्स का तलाक हो चुका है। एक्ट्रेस की मां ने कहा कि उनकी बेटी ने ही उन्हें तलाक लेने की नसीहत दी थी।
-
Image Source : Instagram/@reem_sameer8
रीम शेख के पिता के साथ उनकी मां शीतल की दूसरी शादी थी। वहीं, उनकी सबसे अच्छी दोस्त जन्नत जुबैर के बारे में बात करें तो वे दोनों हमेशा साथ में ही नजर आती रहती हैं। दोनों लाफ्टर शेफ्स सीजन 1 में एक साथ नजर आई थी। ये दोनों एक्ट्रेस अक्सर साथ में रमजान सेलिब्रेट करती और मक्का-मदीना भी जाते हुए नजर आती हैं।
-
Image Source : Instagram/@reem_sameer8
बता दें कि आखिरी बार रीम शेख को टीवी कुकिंग रिएलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' में देखा गया था, जिसकी होस्ट भारती सिंह थीं। वह दोनों सीजन में नजर आ चुकी हैं। इतना ही नहीं वह वेब सीरीज 'रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी' में नजर आई थी जो सोनी लिव पर आया था। इस लीगल ड्रामा में जेनिफर विंगेट और करण वाही थे।