सिनेमाई करिश्मा का सियासी सफर: 8 साल से हर फिल्म 250 करोड़ी, करियर के पीक पर छोड़ दी एक्टिंग, बाकी है आखिरी तूफान
सिनेमाई करिश्मा का सियासी सफर: 8 साल से हर फिल्म 250 करोड़ी, करियर के पीक पर छोड़ दी एक्टिंग, बाकी है आखिरी तूफान
Written By: Shyamoo Pathak Published on: May 17, 2025 21:34 IST
Image Source : Instagram
फिल्मों में हीरो बनने से भी ज्यादा मुश्किल है अपनी फिल्मों के लगातार बॉक्स ऑफिस पर हिट कराते रहना। कई ऐसे स्टार्स आए जिनकी पब्लिक अपील ने लोगों को चौंका दिया लेकिन जब बात उनकी फिल्मों के कमाई के पैमाने की बात की गई तो पीछे छूट गए। हालांकि कुछ ऐसे भी एक्टर्स रहे जिन्होंने लोगों के दिलों को जीता और सुपरस्टार बन गए। साथ ही उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर उनकी स्टारडम की गवाही देती रहीं। आज की कहानी में हम बात करेंगे साउथ सिनेमा के एक ऐसे ही सितारे की जिंदगी की जिसकी बीते 8 साल में हर फिल्म ने 250 करोड़ रुपये कमाए। इतना ही नहीं अपने करियर की पीक पर फिल्मी दुनिया को अलविदा कह सियासी सफर शुरू करने जा रहा ये सुपरस्टार आखिरी बार बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ के लिए तैयार है। ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि विजय हैं।
Image Source : Instagram
साउथ सिनेमा की दुनिया में थालापति विजय के नाम से मशहूर सुपरस्टार ने अब तक 76 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और 13 से ज्यादा अवॉर्ड्स भी अपने नाम कर चुके हैं। एक्शन से लेकर कॉमेडी, ड्रामा और इमोशनल किरदारों मं जान फूंकने वाले थालापति विजय एक फिल्मी परिवार से आते हैं और बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही फिल्मों में काम करने लगे थे। साल 1992 में जब थालापति विजय ने बतौर हीरो अपना डेब्यू किया तो उससे पहले 7 फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के किरदार निभा चुके थे।
Image Source : Instagram
फिल्म 'नालाइयां थीरपू' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले थालापति विजय ने चंद फिल्मों से ही स्टारडम के कदम चूम लिए। 90 का दशक खत्म होते-होते विजय एक सुपरस्टार बन गए थे। बीते 30 साल से लगातार फिल्मों में धुआं उड़ाने वाले एक्टर विजय ने अपने करियर में 76 से ज्यादा फिल्में की हैं। लेकिन खास बात ये है कि विजय ने बीते 8 साल में हर फिल्म सुपरहिट दी है। इतना ही नहीं बीते 8 साल में रिलीज हुई विजय की हर फिल्म 250 करोड़ रुपयों की कमाई करने में भी सफल रही है।
Image Source : Instagram
हालांकि अब विजय ने अपने फिल्मी करियर से संन्यास ले लिया है और राजनीति में अपने सफर की एक नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। बीते कुछ महीनों पहले विजय ने इसकी घोषणा की थी। अब विजय फिल्मों में नहीं बल्कि सियासी गलियारों में अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और लोगों की आवाज बनेंगे।
Image Source : Instagram
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'मार्शल' में विजय ने लोगों को खूब एंटरटेन किया और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की। इसके बाद 'वरिसु' ने 302 करोड़ कमाए, 'बीस्ट' ने 300 करोड़, 'मास्टर' ने 300 और 'बिगिल' ने भी 300 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई। इतना ही नहीं हाल ही में रिलीज हुई 'लियो' ने तो कमाई के मामले में नया इतिहास रचा और वर्ल्डवाइड 620 करोड़ रुपयों की कमाई की।
Image Source : Instagram
बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म 'गोट' (GOAT) ने भी 440 करोड़ रुपयों की कमाई कर सभी को चौंका दिया। हालांकि अब विजय फिल्मी सफर को छोड़कर सियासी दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। हालांकि विजय की बॉक्स ऑफिस पर आखिरी दहाड़ बाकी है और अगले साल जनवरी 2026 में उनकी आखिरी फिल्म 'जन नयागान' रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म के बाद विजय अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करेंगे।