Monday, February 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा की वजह अरमान होगा तबाह! यह शख्स दोस्त से बनेगा दुश्मन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा की वजह अरमान होगा तबाह! यह शख्स दोस्त से बनेगा दुश्मन

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: January 25, 2025 17:25 IST
  • स्टार प्लस के मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मेकर्स एक बार फिर से अपनी नई कहानी पेश करने वाले हैं। इस शो में अभिरा का किरदार समृद्धि शुक्ला और अरमान का रोल ​​रोहित पुरोहित ने प्ले किया है। इन दिनों कहानी अरमान और अभिरा के तलाक के इर्द-गिर्द घूम रही है। अब अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि तलाक के पहले अरमान का करियर भी खतरे में पड़ने वाला है।
    Image Source : X
    स्टार प्लस के मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मेकर्स एक बार फिर से अपनी नई कहानी पेश करने वाले हैं। इस शो में अभिरा का किरदार समृद्धि शुक्ला और अरमान का रोल ​​रोहित पुरोहित ने प्ले किया है। इन दिनों कहानी अरमान और अभिरा के तलाक के इर्द-गिर्द घूम रही है। अब अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि तलाक के पहले अरमान का करियर भी खतरे में पड़ने वाला है।
  • ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त नाटक होने वाला है। अरमान आरके को उसके और अभिरा के बीच नफरत पैदा करने के लिए मारपीट करता है। वहीं अरमान इस वजह से मुसीबत में फंस जाता है। वह कहेगा कि उसने उनके बीच आकर बहुत बड़ी गलती की।
    Image Source : X
    ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त नाटक होने वाला है। अरमान आरके को उसके और अभिरा के बीच नफरत पैदा करने के लिए मारपीट करता है। वहीं अरमान इस वजह से मुसीबत में फंस जाता है। वह कहेगा कि उसने उनके बीच आकर बहुत बड़ी गलती की।
  • मौजूदा ट्रैक में अभिरा और अरमान के रिश्ते को लेकर नया ड्रामा देखने को मिला है। विद्या द्वारा अभिर की दुर्घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच मतभेद काफी बढ़ गया है। अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में आरके और उसकी मां शिवानी की नई एंट्री होते दिखाई देने वाली है, जिसका अरमान से कनेक्शन है।
    Image Source : X
    मौजूदा ट्रैक में अभिरा और अरमान के रिश्ते को लेकर नया ड्रामा देखने को मिला है। विद्या द्वारा अभिर की दुर्घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच मतभेद काफी बढ़ गया है। अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में आरके और उसकी मां शिवानी की नई एंट्री होते दिखाई देने वाली है, जिसका अरमान से कनेक्शन है।
  • आरके अभिरा की जिंदगी में दोस्त बनकर आता है जब उसकी मां अस्पताल में इलाज करा रही होती है। इस दौरान अभिरा उसका साथ देने का फैसला करती है। दूसरी ओर, शो में अभिरा और चारू की एक नई प्रेम कहानी शुरू हो गई है। अब अपकमिंग एपिसोड में नया तमाशा दिखाया जाएगा। अरमान और अभिरा कोर्ट के बाहर मिलेंगे। अरमान, अभिरा से उसके भाई अभिर को चारू से दूर रहने की चेतावनी देता दिखाई देने वाला है।
    Image Source : X
    आरके अभिरा की जिंदगी में दोस्त बनकर आता है जब उसकी मां अस्पताल में इलाज करा रही होती है। इस दौरान अभिरा उसका साथ देने का फैसला करती है। दूसरी ओर, शो में अभिरा और चारू की एक नई प्रेम कहानी शुरू हो गई है। अब अपकमिंग एपिसोड में नया तमाशा दिखाया जाएगा। अरमान और अभिरा कोर्ट के बाहर मिलेंगे। अरमान, अभिरा से उसके भाई अभिर को चारू से दूर रहने की चेतावनी देता दिखाई देने वाला है।
  • अभिरा उसे समझाने की कोशिश करेगी कि वह दो लोगों को अलग नहीं कर सकती जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। इससे उनके बीच तीखी बहस होगी, जिसे आरके देखेगा। उसे पूरी बात नहीं पता होती है और वह अरमान-अभिरा की लड़ाई में कूद पड़ता है। उसे लगता है अरमान, अभिरा पर चिल्ला रहा है। आरके बीच में आएगा और अरमान को उससे दूर रहने की चेतावनी देगा।
    Image Source : X
    अभिरा उसे समझाने की कोशिश करेगी कि वह दो लोगों को अलग नहीं कर सकती जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। इससे उनके बीच तीखी बहस होगी, जिसे आरके देखेगा। उसे पूरी बात नहीं पता होती है और वह अरमान-अभिरा की लड़ाई में कूद पड़ता है। उसे लगता है अरमान, अभिरा पर चिल्ला रहा है। आरके बीच में आएगा और अरमान को उससे दूर रहने की चेतावनी देगा।
  • अरमान, आरके से कहेगा कि वह उसके और अभिरा के बीच नफरत न पैदा करें और कहेगा कि उसने दोनों की लड़ाई के बीच आकर बहुत बड़ी गलती की है। वे एक-दूसरे का कॉलर पकड़ लेंगे और जैसे ही आरके अरमान को मुक्का मारने वाला होगा, अभिरा उसे बचाने के लिए कूद पड़ेगी। आरके के अभिरा की जिंदगी में आने से उसके और अरमान के रिश्ते में कई परेशानियां और बढ़ जाएगी।
    Image Source : X
    अरमान, आरके से कहेगा कि वह उसके और अभिरा के बीच नफरत न पैदा करें और कहेगा कि उसने दोनों की लड़ाई के बीच आकर बहुत बड़ी गलती की है। वे एक-दूसरे का कॉलर पकड़ लेंगे और जैसे ही आरके अरमान को मुक्का मारने वाला होगा, अभिरा उसे बचाने के लिए कूद पड़ेगी। आरके के अभिरा की जिंदगी में आने से उसके और अरमान के रिश्ते में कई परेशानियां और बढ़ जाएगी।
  • अभिरा से बहस करने के बाद अरमान परेशान होने लगेगा। वहीं दूसरी ओर आरके, बिट्टू के साथ लूडो खेलेंगे जो उसे चिढ़ाते हुए मजाक करता है कि अब आप दोस्त से दुश्मन बन गए हो। बिट्टू, आरके को अभिरा के लिए उसके प्यार का एहसास कराने में मदद करेगा, लेकिन आरके इससे इनकार करेगा। इस बीच आरके अरमान पर केस करने का फैसला करता है क्योंकि उसने उस पर हाथ उठाया था।
    Image Source : X
    अभिरा से बहस करने के बाद अरमान परेशान होने लगेगा। वहीं दूसरी ओर आरके, बिट्टू के साथ लूडो खेलेंगे जो उसे चिढ़ाते हुए मजाक करता है कि अब आप दोस्त से दुश्मन बन गए हो। बिट्टू, आरके को अभिरा के लिए उसके प्यार का एहसास कराने में मदद करेगा, लेकिन आरके इससे इनकार करेगा। इस बीच आरके अरमान पर केस करने का फैसला करता है क्योंकि उसने उस पर हाथ उठाया था।