टेस्ट क्रिकेट में अब भारतीय टीम के नए युग के आगाज शुभमन गिल की कप्तानी में होने जा रहा है, जिसमें 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित की गई टीम इंडिया की स्क्वाड में शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। इसी के साथ गिल अब एक स्पेशल क्लब का भी हिस्सा बन गए हैं, जिसमें वह इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी संभालने वाले पांचवें सबसे युवा कप्तान भी बन जाएंगे।
Image Source : ICC/X
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में कप्तानी संभालने का रिकॉर्ड मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर है, जिन्होंने 21 साल 77 दिन की उम्र में इस जिम्मेदारी को संभाला था। मंसूर अली खान पटौदी ने 40 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिसमें से टीम इंडिया को 9 मैचों में जहां जीत मिली तो वहीं 12 में हार का सामना करना पड़ा।
Image Source : Getty
सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कप्तानी संभालने वाले दूसरे सबसे युवा कप्तान हैं। सचिन ने 23 साल 169 दिन की उम्र में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहली बार कप्तानी की थी। हालांकि बतौर कप्तान सचिन अधिक सफल नहीं रहे जिसमें उन्होंने 25 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और उसमें से सिर्फ 4 में टीम इंडिया को जीत मिली जबकि 9 में हार का सामना करना पड़ा।
Image Source : Getty
वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव की गिनती महान कप्तानों में की जाती है। वनडे के साथ टेस्ट में भी कपिल देव ने टीम इंडिया की कप्तानी की है। कपिल भारत के लिए अभी तक तीसरे सबसे युवा कप्तान हैं, जिसमें उन्होंने 24 साल 48 दिन की उम्र में इस जिम्मेदारी को संभाला था। कपिल देव ने कुल 34 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिसमें 4 में टीम को जीत मिली जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
Image Source : Getty
रवि शास्त्री भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने सिर्फ एक टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तानी की और उसमें टीम इंडिया को जीत भी हासिल हुई। रवि शास्त्री ने 25 साल 229 दिन की उम्र में भारतीय टीम के लिए बतौर टेस्ट कप्तान खेला था।
Image Source : Getty
अब इस लिस्ट में शुभमन गिल का नाम भी शामिल हो गया है जो भारत के लिए टेस्ट में पांचवें सबसे युवा कप्तान होंगे। गिल जब 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगे तो उस समय उनकी उम्र 25 साल 285 दिन होगी।