Xiaomi का बड़ा फैसला, भारत में लॉन्च नहीं होगा कंपनी का ये फ्लैगशिप फोन
Xiaomi का बड़ा फैसला, भारत में लॉन्च नहीं होगा कंपनी का ये फ्लैगशिप फोन
Written By: Harshit Harsh@HarshitKHarsh
Published : Jul 24, 2025 06:57 pm IST, Updated : Jul 24, 2025 06:57 pm IST
Image Source : Xiaomi India
Xiaomi भारत में अपना एक फ्लैगशिप फोन इस साल लॉन्च नहीं करेगा। चीनी ब्रांड ने पिछले साल इस फोन को भारत में लॉन्च किया था। Xiaomi Civi सीरीज का यह फोन पिछले साल जून में पेश किया गया था। मिड बजट प्राइस में आने वाले इस फोन में 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
Image Source : Xiaomi
SmartPrix की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी ने अपनी Civi सीरीज वाले मॉडल को भारत में नहीं लॉन्च करने का फैसला किया है। इंडस्ट्री सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह कंपनी की खास स्ट्रेटेजी का हिस्सा है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसे लेकर आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। सूत्रों की मानें तो कंपनी ने जितनी उम्मीद की थी उसके मुताबिक इस मॉडल को यूजर्स ने पसंद नहीं किया।
Image Source : Xiaomi
Xiaomi 14 Civi को भारत में 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। अब यह फोन 36,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। यह फोन 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 512GB में आता है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है। इस फोन के नहीं लॉन्च होने की वजह से कंपनी के मिड बजट सेगमेंट को झटका लग सकता है।
Image Source : Xiaomi
शाओमी का सब ब्रांड Redmi भारत में जल्द नया फोन लॉन्च करने वाला है। रेडमी का यह फोन बजट फ्रेंडली होगा। Xiaomi 15 Civi को भारत में Xiaomi Civi 5 Pro के रीब्रांड मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जाने वाला था। मई में इस फोन को चीनी बाजार में लॉन्च किया गया था।
Image Source : Xiaomi
Xiaomi Civi 5 Pro में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का ही सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। यह फोन 1.5K रेजलूशन वाले कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट, 6000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।