Saturday, July 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Ahmedabad Plane Crash: DNA टेस्ट में 90 मृतकों की हुई पहचान, परिजनों को सौंपे गए 33 शव

Ahmedabad Plane Crash: DNA टेस्ट में 90 मृतकों की हुई पहचान, परिजनों को सौंपे गए 33 शव

Ahmedabad Plane Crash: डीएनए परीक्षण के जरिए 90 मृतकों की पहचान कर ली गई है और 33 शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Malaika Imam Published : Jun 15, 2025 20:12 IST, Updated : Jun 15, 2025 22:57 IST
शवों की पहचान के लिए डीएनए मिलान का काम जारी
Image Source : PTI शवों की पहचान के लिए डीएनए मिलान का काम जारी

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के तीन दिन बाद अधिकारियों ने अब तक डीएनए टेस्ट के जरिए 90 मृतकों की पहचान कर ली है और 33 शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है। इन 33 शवों में से शनिवार को 4 और 29 रविवार को परिजनों को सौंपे गए। जैसे-जैसे परिजनों के साथ शवों की डीएनए सैंपल रिपोर्ट मैच हो रही है, वैसे-वैसे परिजनों को फोन कर बताया जा रहा है।

शव की पहचान करना था मुश्किल

शवों को परिजन अपने घर आसानी से ले जा सके, इसके लिए एंबुलेंस के साथ एस्कॉर्ट व्हीकल दिया जा रहा है। इसके अलावा शवों के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र, डीएनए सैंपल की रिपोर्ट समेत जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी परिजनों को दिए जा रहे हैं। बता दें कि 12 जून को हुई इस भीषण त्रासदी में कई शव इतने जल गए थे या क्षतिग्रस्त हो गए थे कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया था, जिसके बाद अधिकारी डीएनए टेस्ट कर रहे हैं।

विमान में सवार 241 लोगों की मौत

12 जून को दोपहर 1:39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक बोइंग 787-8 (AI171) विमान मेघानीनगर स्थित एक मेडिकल कॉलेज के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे, जिनमें से 40 वर्षीय एक ब्रिटिश नागरिक बच गया, बाकी सभी की मौत हो गई। इसके अलावा, जमीन पर मौजूद कई लोग मारे गए, जिनमें पांच एमबीबीएस छात्र भी शामिल थे। इस हादसे में अब तक 297 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

राहत और बचाव कार्य जारी

यह दुर्घटना गुरुवार को हुई थी। इस भयानक त्रासदी के बाद से ही राहत और बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों का कहना है कि बाकी शवों की पहचान के लिए डीएनए मिलान का काम जारी है और जल्द ही अन्य शवों को भी उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडेय के बयान

गुजरात के राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडेय ने बताया, "मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद संबंधित विभाग सभी काम और परिजनों को हैंडओवर का काम कर रहे हैं। मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं और उन्हें हैंडओवर कर दिया गया है। परिजनों को बीमा में परेशानी न हो इसलिए 22 टीमें बनाई गई हैं ताकि क्लेम में परेशानी न हो। 230 यात्रियों के सभी परिजनों से संपर्क हो गया है। तीन यात्रियों के परिवार विदेश से आने वाले हैं, वे कल तक आ जाएंगे।"

अस्पताल के इलाके में 7 आईपीएस अधिकारी मौजूद

वहीं, जयपाल जी (पुलिस अधिकारी) ने बताया कि अस्पताल के इलाके में 7 आईपीएस अधिकारी मौजूद हैं और 24 घंटे पुलिस की मौजूदगी है।

परिवारों को किया गया सूचित

मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. रजनीश पटेल ने बताया, "अहमदाबाद में हुए एक्सीडेंट के बाद जितनी डेड बॉडी आई थी, उनमें से 90 डीएनए मैच हो गए हैं। परिवारों को सूचित कर दिया गया है। हर बॉडी के साथ एक टीम लगाई गई है जो घर तक छोड़कर डेड बॉडी आएगी। अभी तक कुल कितने मौत हुई हैं, यह डीएनए सैंपलिंग के बाद ही पता चल पाएगा। अस्पताल में फिलहाल केवल 13 लोग भर्ती हैं, बाकी सभी डिस्चार्ज हो चुके हैं।" (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement