Monday, July 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान का मेंटेनेंस टर्किश कंपनी के पास था..तो क्या कोई साजिश हुई? तुर्किए ने दी सफाई

अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान का मेंटेनेंस टर्किश कंपनी के पास था..तो क्या कोई साजिश हुई? तुर्किए ने दी सफाई

यह दावा कि एयर इंडिया के यात्री विमान बोइंग 787-8 का रखरखाव टर्किश टेक्निक द्वारा किया जा रहा था, इस पर तुर्किए की ओर से बयान जारी किया गया है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jun 15, 2025 9:06 IST, Updated : Jun 15, 2025 9:38 IST
Ahmedabad plane crash, Air India Plane Crash
Image Source : PTI अहमदाबाद में विमान हादसा

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया का यात्री विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया। 12 मई को हुए इस विमान हादसे में विमान में सवार एक यात्री को छोड़कर बाकी 241 लोगों की मौत हो गई। वहीं जिस मेडिकल कॉलेज कैंपस में यह विमान गिरा वहां कैंपस में रहनेवाले लोग भी इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। हालांकि हादसे की जांच पूरी होने के बाद ही इस भीषण दुर्घटना की सच्चाई सामने आ सकेगी। वहीं इस विमान हादसे के बाद ऐसी चर्चा तेज हो गई थी कि चूंकि एयर इंडिया विमानों का मेंटेनेंस तुर्किए की कंपनी के पास था इसलिए ऐसा भी हो सकता है कि उसने कोई साजिश रची हो।

टर्किश टेक्निक के पास बोईंग 787-8 के मेंटेनेंस का जिम्मा नहीं

इन बातों की चर्चा तेज होने पर तुर्किए की ओर से बयान जारी किया गया है। तुर्किए ने कहा कि अहमदाबाद में दुर्घनाग्रस्त बोइंग 787-8 विमान का मेंटेनेंस टर्किश टेक्निक के पास नहीं था। इस तरह के जो भी दावे किए जा रहे हैं, वो पूरी तरह से गलत हैं। बयान में कहा गया कि वर्ष 2024-25 में एयर इंडिया और टर्किश टेक्निक के बीच हुए समझौतों के तहत, मेंटेनेंस सर्विस खास तौर से B777-प्रकार के वाइड-बॉडी विमानों के लिए प्रदान की जाती हैं। दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर इस समझौते के दायरे में नहीं आता है। 

बयान में यह भी कहा गया-हालाँकि हम जानते हैं कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का मेंटनेंस कौन सी कंपनी कर रही थी लेकिन इन मामलों पर बयान देना हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है। यह हादसा बेहद दुखद था। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं भारत के लोगों के साथ है। 

क्या काम करती है टर्किश टेक्निक?

दरअसल, तुर्किए की कंपनी टर्किश टेक्निक एक ग्लोबल एविएशन सर्विस प्रोवाइडर है। भारत की भी कुछ एयरलाइंस कंपनियां इसकी सर्विस लेती हैं। यह कंपनी एयर इंडिया के बोइंग 777 के बेड़े का मेंटेंनेस देखती हैं। हालांकि एयर इंडिा टर्किश कंपनी के साथ-साथ भारत की एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड और कुछ अन्य देशों में भी विमानों का मेंटेंनेंस करवाती रही है।

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष में तुर्किए ने पाकिस्तान का साथ दिया जिससे भारत ने तुर्किए का बायकॉट शुरू कर दिया। ऐसे में एयर इंडिया ने भी टर्किश टेक्निक के साथ अपने एग्रीमेंट को खत्म कर लिया था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement