Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में बीजेपी को बड़ा झटका, सावली विधायक ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

गुजरात में बीजेपी को बड़ा झटका, सावली विधायक ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

गुजरात में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी विधायक केतन इनामदार ने राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपनी "अंतरात्मा की आवाज" पर इस्तीफा दे रहे हैं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 19, 2024 13:57 IST, Updated : Mar 19, 2024 14:01 IST
केतन इनामदार ने बीजेपी से दिया इस्तीफा- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK केतन इनामदार ने बीजेपी से दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में बीजेपी के विधायक केतन इनामदार ने मंगलवार को राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि “आत्मसम्मान” से बड़ा कुछ नहीं है। इनामदार ने यह भी कहा कि उनका कदम दबाव की रणनीति नहीं है और वह संसदीय चुनावों में वडोदरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रंजन भट्ट की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे। वडोदरा जिले की सावली सीट का तीसरी बार विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे इमानदार ने विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना त्याग पत्र सौंपा। 

2020 में विधायक पद से इस्तीफे की घोषणा की थी

पत्र में केतन इनामदार ने कहा कि वह अपनी "अंतरात्मा की आवाज" पर इस्तीफा दे रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने जनवरी 2020 में विधायक पद से इस्तीफे की घोषणा की थी, लेकिन तब विधानसभा अध्यक्ष ने इसे स्वीकार नहीं किया था। मंगलवार को अपना इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से इनामदार ने कहा कि यह दबाव की रणनीति नहीं है। भाजपा नेता ने कहा, "काफी समय से मुझे महसूस हो रहा था कि पार्टी में छोटे और पुराने कार्यकर्ताओं का ध्यान नहीं रखा गया है। मैंने नेतृत्व को इससे अवगत करा दिया है।'' 

आत्मसम्मान से बड़ा कुछ नहीं है: केतन इनामदार

इनामदार ने कहा कि उन्होंने 11 साल से अधिक समय तक सावली सीट का प्रतिनिधित्व किया और जब से वह बीजेपी के सक्रिय सदस्य बने, तब से वह पार्टी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, “जैसा कि मैंने 2020 में कहा था, आत्मसम्मान से बड़ा कुछ नहीं है। यह आवाज़ अकेले केतन इनामदार की नहीं, बल्कि पार्टी के हर एक कार्यकर्ता की है। मैंने पहले भी कहा है कि पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए।” भाजपा नेता ने कहा, "मैं यह सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम करूंगा कि लोकसभा चुनाव में वडोदरा सीट से हमारे उम्मीदवार रंजन भट्ट बड़े अंतर से जीतें। लेकिन यह इस्तीफा मेरी अंतरात्मा की आवाज का परिणाम है।" 

"बीजेपी के कई विधायक हताश महसूस कर रहे हैं"

साल 2020 में इस्तीफा देने के बाद इनामदार ने दावा किया था कि वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और मंत्री उनकी और उनके निर्वाचन क्षेत्र की अनदेखी कर रहे हैं और बीजेपी के कई विधायक उनकी तरह "हताश" महसूस कर रहे हैं। इनामदार ने पहली बार 2012 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी। बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए और 2017 व 2022 में फिर विधानसभा पहुंचे। गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीट में से भाजपा के पास फिलहाल 156 सीट हैं। गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर 7 मई को एक ही चरण में मतदान होगा और नतीजे चार जून को होगी। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement