गुजरात में जामनगर के एक गणेश भक्त ने अपने घर में भगवान गणेश की एक अनोखी गैलरी बनाई है। पिछले 40 सालों से वे गणेश जी की विभिन्न मूर्तियों का संग्रह कर रहे हैं। इनके पास करीब ढाई हजार (2500) छोटे बड़े गणपति इस गैलरी में हैं, जो अपनी आंखों से देखने को मिलेंगे। गणेशोत्सव के मौके पर उनकी यह गैलरी खासी चर्चा में है।
जामनगर शहर के मंगल बाग के पास रहने वाले दिलीप भाई ध्रुव (गणेश भक्त) के घर में प्रवेश करते ही, घर के हर कोने में, दरवाजे से लेकर हर चीज तक, आपको सिर्फ गणपति बप्पा ही दिखाई देते हैं। पिछले चार दशकों से उन्होंने गणेश जी की हजारों मूर्तियां एकत्र की हैं। बचपन से ही यह उनका शौक रहा है।
घर में मिलेंगे गणपति के कई रूप
इस अनोखी गैलरी में आप न केवल भारत, बल्कि अमेरिका, शिलांग और लंदन से भी गणेश जी की मूर्तियां देख सकते हैं। सोने से लेकर चांदी के गणेश जी, क्रिकेट खेलते गणेश जी, वाद्य यंत्र बजाते गणेश जी, डॉक्टर बनते गणेश जी, बैलगाड़ी चलाते गणेश जी, साइकिल चलाते गणेश जी, हर तरह के अनोखे रूप यहां सजाए गए हैं। इन के पास करीब 2,500 ढाई हजार गणपति का कलेक्शन किया हुआ है।
2.5 इंच से लेकर 2.5 फीट तक की मूर्तियां
इस गैलरी में पीतल, थर्मोकोल, रसोई के सामान, मिट्टी,लकड़ी, प्लास्टिक, कांसा, तांबा, कांच, स्टील और पोस्टर सहित विभिन्न सामग्रियों से बने छोटे-बड़े गणपति देखने को मिलते हैं। 2.5 इंच से लेकर 2.5 फीट तक की मूर्तियों का यह संग्रह दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। खास तौर पर गणपति के त्योहारों में आसपास के पड़ोसी लोग गणपति के दर्शन करने आते हैं और इस गैलरी से उनको पॉजिटिव ऊर्जा मिलती है।
(जामनगर से हरदीप भोगल की रिपोर्ट)