Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Video: 40 साल में जुटाए 2500 गणेश, कलेक्शन में 2.5 इंच से लेकर 2.5 फीट तक की मूर्तियां

Video: 40 साल में जुटाए 2500 गणेश, कलेक्शन में 2.5 इंच से लेकर 2.5 फीट तक की मूर्तियां

जामनगर शहर के मंगल बाग के पास रहने वाले दिलीप भाई ध्रुव के संग्रह में 2.5 इंच से लेकर 2.5 फीट तक की मूर्तियां शामिल हैं। उनके संग्रह में कुल 2500 गणपति हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Aug 28, 2025 02:50 pm IST, Updated : Aug 28, 2025 02:50 pm IST
Ganesh- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT मूर्तियां दिखाते दिलीप भाई

गुजरात में जामनगर के एक गणेश भक्त ने अपने घर में भगवान गणेश की एक अनोखी गैलरी बनाई है। पिछले 40 सालों से वे गणेश जी की विभिन्न मूर्तियों का संग्रह कर रहे हैं। इनके पास करीब ढाई हजार (2500) छोटे बड़े गणपति इस गैलरी में हैं, जो अपनी आंखों से देखने को मिलेंगे। गणेशोत्सव के मौके पर उनकी यह गैलरी खासी चर्चा में है। 

जामनगर शहर के मंगल बाग के पास रहने वाले दिलीप भाई ध्रुव (गणेश भक्त) के घर में प्रवेश करते ही, घर के हर कोने में, दरवाजे से लेकर हर चीज तक, आपको सिर्फ गणपति बप्पा ही दिखाई देते हैं। पिछले चार दशकों से उन्होंने गणेश जी की हजारों मूर्तियां एकत्र की हैं। बचपन से ही यह उनका शौक रहा है।

घर में मिलेंगे गणपति के कई रूप

इस अनोखी गैलरी में आप न केवल भारत, बल्कि अमेरिका, शिलांग और लंदन से भी गणेश जी की मूर्तियां देख सकते हैं। सोने से लेकर चांदी के गणेश जी, क्रिकेट खेलते गणेश जी, वाद्य यंत्र बजाते गणेश जी, डॉक्टर बनते गणेश जी, बैलगाड़ी चलाते गणेश जी, साइकिल चलाते गणेश जी, हर तरह के अनोखे रूप यहां सजाए गए हैं। इन के पास करीब 2,500 ढाई हजार गणपति का कलेक्शन किया हुआ है।

2.5 इंच से लेकर 2.5 फीट तक की मूर्तियां

इस गैलरी में पीतल, थर्मोकोल, रसोई के सामान, मिट्टी,लकड़ी, प्लास्टिक, कांसा, तांबा, कांच, स्टील और पोस्टर सहित विभिन्न सामग्रियों से बने छोटे-बड़े गणपति देखने को मिलते हैं। 2.5 इंच से लेकर 2.5 फीट तक की मूर्तियों का यह संग्रह दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। खास तौर पर गणपति के त्योहारों में आसपास के पड़ोसी लोग गणपति के दर्शन करने आते हैं और इस गैलरी से उनको पॉजिटिव ऊर्जा मिलती है।

(जामनगर से हरदीप भोगल की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement