Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात के 10 लोगों को कुवैत पुलिस ने किया गिरफ्तार, लिखी गई पीएम व विदेशी मंत्री को चिट्ठी

गुजरात के 10 लोगों को कुवैत पुलिस ने किया गिरफ्तार, लिखी गई पीएम व विदेशी मंत्री को चिट्ठी

गुजरात के 10 लोगों को कुवैत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें देश वापस लाने के लिए अब पीएम मोदी व विदेश मंत्री एस जयशंकर को चिट्ठी लिखी गई है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jun 21, 2024 14:33 IST, Updated : Jun 21, 2024 14:33 IST
गुजरात के 10 लोगों को...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गुजरात के 10 लोगों को कुवैत पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां के 10 लोगों को कुवैत में गिरफ्तार कर लिया गया है। हाल ही में कुवैत की बिल्डिंग में आगजनी की घटना से कई भारतीयों की मौत हो गई थी। इसी के चलते कुवैत में पुराने बिल्डिंगों को खाली कराया जा रहा है। इसी के चलते साबरकांठा जिले के विजयनगर तहसील के दढवाव गांव के 10 लोगों को कुवैत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

गए थे रिश्तेदारों से मिलने

दरअसल, विजयनगर के कई लोग कुवैत में रहते है और कई सालों से वे वहां रोजगार करते हैं। 16 जून को बकरीद की छुट्टी होने के कारण कुवैत में विजयनगर के 10 लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने गए थे। तब कुवैत पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पटेल रमनलाल कुरजीभाई ने साबरकांठा सांसद शोभना बारैया को एक चिट्ठी लिखकर सभी लोगों को देश वापस लाने की मांग की है। 

कुवैत पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार

अल्पेशभाई रमणलाल  मोढ़पटेल 

हिमांशु कुमार रसिकलाल मोढ़पटेल 
बिपिन कुमार शिवलाल मोढ़पटेल 
मिलनकुमार दिनेशभाई मोढ़पटेल 
निलव अशोकभाईं मोढ़पटेल 
ललितभाई देवचंदभाई मोढ़पटेल 
अनिलभाई नारायणदास मोढ़पटेल 
नटवरलाल भीमजीभाई मोढ़पटेल
बिपिनभाई कोदरभाई मोढ़पटेल 
विवेकभाई खेमजीभाई मोढ़पटेल

लिखी गई चिट्ठी

चिट्ठी

Image Source : INDIA TV
चिट्ठी

सभी को कुवैत पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। इसी को लेकर रमणभाई कुरजीभाई मोढ़पटेल ने  पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री,और साबरकांठा सांसद शोभना बारैया एवं राज्य सभा सांसद रमिला बारा को एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें सभी को जल्द रिहा करवाने मांग की है।

(अरवल्ली से महेंद्र प्रसाद की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:
गृह मंत्री अमित शाह और CM भूपेंद्र पटेल ने किया योगाभ्यास, मुख्यमंत्री बोले-गुजरात में बनाएंगे 51 योग स्टूडियो
अतिक्रमण नोटिस के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट पहुंचे यूसुफ पठान, जानें पूरा मामला

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement