Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव करने वाले 23 आरोपियों को पुलिस हिरासत, चार को न्यायिक हिरासत में भेजा

सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव करने वाले 23 आरोपियों को पुलिस हिरासत, चार को न्यायिक हिरासत में भेजा

पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है कि बच्चों का किसने ब्रेन वॉश किया। माता-पिता से पूछताछ की जा रही है। पास के मदरसे को भी जांच के घेरे में रखा गया है। आशंका जताई जा रही है कि 12 वर्षीय बच्चे का पहले ब्रेनवॉश किया गया और उसके जरिए बाकी बच्चों को ऐसा करने के लिए उकसाया गया होगा।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Sep 10, 2024 22:59 IST, Updated : Sep 10, 2024 23:02 IST
अदालत ने दंगा करने को लेकर 23 आरोपियों को पुलिस हिरासत - India TV Hindi
Image Source : PTI अदालत ने दंगा करने को लेकर 23 आरोपियों को पुलिस हिरासत, चार को न्यायिक हिरासत में भेजा

सूरतः सूरत की एक अदालत ने शहर में गणेश पंडाल पर पथराव करने को लेकर छह नाबालिगों को हिरासत में लिए जाने के विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद दंगा और हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार 27 लोगों में से 23 को मंगलवार को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। सूरत में रविवार को एक पुलिस चौकी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया था और यह हिंसक हो गया जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने 27 आरोपियों को अदालत में पेश किया और एक अर्जी दी, जिसमें यह पता लगाने के लिए उनका 14 दिन का रिमांड मांगा गया कि क्या दंगा पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा था।

23 आरोपियों को दो दिन की पुलिस हिरासत 

प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट जेपी प्रजापति ने याचिका पर सुनवाई करते हुए 23 आरोपियों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया तथा चार अन्य को उनकी मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के कारण न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया। इन सभी आरोपियों को सोमवार शाम हत्या का प्रयास, जानबूझकर चोट पहुंचाने, गैरकानूनी रूप से एकत्र होने, दंगा करने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया तथा मंगलवार शाम अदालत में पेश किया गया।

गणपति उत्सव के दौरान कुछ नाबालिगों द्वारा कथित तौर पर एक पंडाल पर पत्थर फेंके जाने के बाद भगवान गणेश की मूर्ति खंडित हो गई थी। रविवार देर रात सैयदपुरा इलाके में हुई पथराव की घटना के सिलसिले में आधा दर्जन नाबालिगों को हिरासत में लिए जाने के बाद कार्रवाई का विरोध करने के लिए लालगेट पुलिस थाना चौकी पर भीड़ जमा हो गई।

 200 से 300 लोगों की भीड़ ने किया था पथराव 

पुलिस के अनुसार, 200 से 300 लोगों की भीड़ ने पथराव किया, जिससे दो पुलिसकर्मियों के सिर में चोटें आईं, जबकि कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं। इसने अदालत से कहा कि वह यह पता लगाना चाहती है कि क्या दंगों का कोई सूत्रधार भी था जो शहर में सांप्रदायिक सद्भाव को भंग करने की कोशिश कर रहा था। गणेश पंडाल और पुलिस चौकी पर हमले के संबंध में लालगेट थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।

इनपुट-भाषा 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement