Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी के लिए 145 पुलिसकर्मी बने बाराती, इंस्पेक्टर ने खुद चलाई कार, चर्चा में ये शादी

गुजरात में दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी के लिए 145 पुलिसकर्मी बने बाराती, इंस्पेक्टर ने खुद चलाई कार, चर्चा में ये शादी

गुजरात के बनासकांठा में दलित युवक की शादी में 145 पुलिसकर्मी बाराती बने। इसके बावजूद किसी ने दूल्हे की गाड़ी पर पत्थर फेंक दिया। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Mangal Yadav Published : Feb 07, 2025 01:18 pm IST, Updated : Feb 07, 2025 01:22 pm IST
दलित ने पुलिस सुरक्षा...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV दलित ने पुलिस सुरक्षा में घोड़ी पर चढ़कर की शादी

बनासकांठा: गुजरात के बनासकांठा जिले में दलित वकील मुकेश परेचा ने घोड़ी पर बैठकर अपनी शादी की बारात निकाली। इलाके में किसी दलित परिवार में घुड़चढ़ी का यह पहला मौका था। इस बारात की सुरक्षा के लिए 145 पुलिसकर्मी मौजूद रहे। बाद में वडगाम के विधायक जिग्नेश मेवाणी के साथ पुलिस अफसरों ने दूल्हे की गाड़ी ड्राइव की। हालांकि घोड़ी के उतरकर कार पर चढ़ने के दौरान किसी ने उनकी कार पर पत्थर फेंका। दूल्हे परेचा ने कहा कि वह एक-दो दिन में इसकी शिकायत देंगे।

शादी में घुड़चढ़ी के लिए मांगी थी सुरक्षा

बनासकांठा ज़िले के पालनपुर तहसील के गडलवाड़ा गांव में गुरुवार को एक अनोखी शादी देखने को मिली। यह शादी आम शादियों से बिल्कुल अलग थी। दूल्हे मुकेश परेचा अपनी शादी में घुड़चढ़ी की रस्म करना चाहते थे। इलाके के दबंगों ने दलितों की घुड़चढ़ी पर रोक लगा रखी थी। परेचा ने इस रस्म के लिए स्थानीय विधायक जिग्नेश मेवाणी और पुलिस से सुरक्षा मांगी। उन्होंने 22 जनवरी को बनासकांठा ज़िले के पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया। आवेदन में परेचा ने बताया कि उनके गांव में दलित कभी घुड़चढ़ी या वरघोड़ा नहीं निकालते हैं। मैं पहला व्यक्ति हूं जो वरघोड़ा निकालूंगा, जिसमें किसी अनहोनी की पूरी संभावना है। आपसे निवेदन है कि हमें पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए।

दलित दूल्हे की कार इंस्पेक्टर ने खुद चलाई

Image Source : INDIA TV
दलित दूल्हे की कार इंस्पेक्टर ने खुद चलाई

इंस्पेक्टर ने खुद चलाई दूल्हे की कार

पुलिस ने उनकी बरात की सुरक्षा के लिए 145 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई। खुद जिग्नेश मेवाणी भी पुलिस अफसरों के साथ बारात में शामिल हुए। बनासकांठा ज़िला अदालत में वकालत करने वाले परेचा ने कहा कि पुलिस सुरक्षा के बीच उनकी बारात निकली। जब वह घोड़े पर सवार थे, तब कुछ नहीं हुआ। लेकिन जब वह घोड़े से उतरे और अपनी कार में बैठे तो किसी ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंक दिया। फिर पुलिस इंस्पेक्टर के. एम. वसावा ने खुद स्टेयरिंग थाम लिया। उनके साथ कार में वडगाम के विधायक जिग्नेश मेवाणी भी मौजूद थे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement