Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. जानिए किस राज्य की सरकार युवाओं को देगी 5 साल में 2 लाख नौकरियां? छात्रों के बीच सीएम ने भरे मंच से किया ऐलान

जानिए किस राज्य की सरकार युवाओं को देगी 5 साल में 2 लाख नौकरियां? छात्रों के बीच सीएम ने भरे मंच से किया ऐलान

सीएम ने कहा कि पिछले दस सालों में बीजेपी सरकार ने 1.7 लाख से अधिक युवाओं को नौकरियां दी हैं। वहीं, अब आने वाले 5 साल में 2 लाख नौकरियां राज्य के युवाओं को दी जाएंगी।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 24, 2025 21:49 IST, Updated : Jan 24, 2025 21:54 IST
युवाओं को रोजगार देगी सरकार
Image Source : META AI युवाओं को रोजगार देगी सरकार

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार 5 सालों में 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान करेगी। सैनी ने यह भी कहा कि पिछले 10 साल के दौरान हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार ने 1.71 लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं। 

सरकार ने युवाओं के लिए लागू की कई योजनाएं

सीएम सैनी ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय (IGN) कॉलेज, लाडवा, कुरुक्षेत्र में स्वर्ण जयंती समारोह में कहा कि सरकारी नौकरियों की पेशकश के साथ-साथ, सरकार ने युवाओं को अपना व्यवसाय स्थापित करने में मदद करने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि आईजीएन कॉलेज की स्थापना 1974 में ग्रामीण बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए की गई थी। 

हरियाणा के सीएन नायब सैनी

Image Source : FILE PHOTO
हरियाणा के सीएन नायब सैनी

राज्य सरकार ने खोले 79 सरकारी कॉलेज

सीएम ने कहा कि अपनी 50 साल की यात्रा में इस संस्थान ने हजारों छात्रों को कुशल और जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सैनी ने कहा कि उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने 79 सरकारी कॉलेज खोले हैं, जिनमें से 32 विशेष रूप से लड़कियों के लिए हैं। 

राज्य में बनाए गए 13 नए विश्वविद्यालय 

सीएम ने कहा कि राज्यभर में 20 किलोमीटर के दायरे में एक सरकारी कॉलेज है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य में 13 नए विश्वविद्यालय भी स्थापित किये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1.71 लाख युवाओं को बिना किसी पक्षपात या रिश्वत के योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं। सरकार अगले पांच सालों में दो लाख और नौकरियां प्रदान करेगी। 

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement