Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. कान का मैल निकालने का आसान तरीका, मिनटों में पिघलकर बाहर आ जाएगा पीला कचरा

कान का मैल निकालने का आसान तरीका, मिनटों में पिघलकर बाहर आ जाएगा पीला कचरा

How To Clean Ear Wax: बारिश के दिनों में नमी के कारण कान में जमा वैक्स फूल जाता है जिससे कई बार दर्द और कम सुनने की समस्या हो जाती है। फूले हुए मैल को बाहर निकालने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं। जानिए कान का मैल निकालने के उपाय क्या है?

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jun 24, 2025 9:58 IST, Updated : Jun 24, 2025 9:58 IST
कान का मैल कैसे साफ करें
Image Source : AI IMAGE कान का मैल कैसे साफ करें

मानसून में लोगों को अक्सर कान का दर्द, कम सुनाई देना, कान में खुजली और कान में सीटी बजने जैसी समस्याएं परेशान करने लगती हैं। इसका कारण कान में वैक्स का फूलना या ज्यादा होने भी हो सकता है। अगर ऐसे लक्षण दिखाई दें तो हो सकता है कान में मैल ज्यादा बढ़ गया हो। जिसे इयर वैक्स कहते हैं। वैसे ये वैक्स ईअर कैनाल के बाहरी हिस्से में होता है। जिससे कान में कोई समस्या नहीं होती है। ये वैक्स कान को सुरक्षित रखने और धूल मिट्टी या पानी से बचाने में मदद करता है। कान में मैल ज्यादा होने पर ये खुद ही बाहर निकल जाता है। कान में वैक्स हल्का नमी वाला होता है लेकिन कई बार सूखा वैक्स होने की वजह से कान में दर्द, इन्फेक्शन होने का खतरा और कई बार बहरापन होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए तुरंत डॉक्टर को दिखाना जरूरी है।

कई बार लोग कान का मैल निकालने के लिए हेयर पिन, कॉटन बड या उंगली का इस्तेमाल लगातार करते रहते हैं। कुछ लोग मैल साफ कराने वालों से भी कान की सफाई करवा लेते हैं। जिससे वैक्स कान के अंदर घुसने का खतरा बढ़ जाता है। इयर कैनाल के अंदर वैक्स जाने से कान में गंभीर इन्फेक्शन भी हो सकता है। गंभीर स्थिति में सुनने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है।

कान का मैल निकालने के उपाय

डॉक्टर्स की मानें तो कान साफ करने के लिए किसी भी चीज का इस्तेमाल आपको नहीं करना चाहिए। फिर चाहे उंगली हो या फिर इयर बड्स ही क्यों न हों। इससे कान को नुकसान हो सकता है।

ईयर ड्रॉप का इस्तेमाल- बेहतर होगा कि आप बाजार में मिलने वाले ईयर ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें। डॉक्टर की सलाह से ये ईयर ड्रॉप खरीदकर कान में डालें। इससे कान का सूखा मैल फूल जाएगा और नरम होकर आसानी से निकल जाएगा।

ऑलिव ऑयल का उपयोग- कान का मैल साफ करने के लिए आप ऑलिव ऑयल यानि जैतून का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑलिव ऑयल की 2-3 बूंद कान में डाल लें। इससे कान में जमा सूखा मैल धीरे-धीरे डिजॉल्व हो जाएगा और बाहर आ जाएगा। 

अगर आपको ज्यादा परेशानी हो रही है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं। क्योंकि खुद से कुछ भी करना खतरनाक हो सकता है। डॉक्टर सही से जांच करके आपको दवा दे सकते हैं या कान की सफाई के लिए मौजूद सुरक्षित उपकणों का इस्तेमाल कर समस्या को ठीक कर सकते हैं।

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement