Saturday, April 20, 2024
Advertisement

पीएनबी घोटाला: ब्रिटेन ने नीरव मोदी के मूवमेंट की जानकारी दी, लोकेशन नहीं बताया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल घोटाले के संबंध में भगोड़े आभूषण कारोबारी नीरव मोदी के भाई निशाल (बेल्जियम का नागरिक) तथा उसकी कंपनी के एक कार्यकारी सुभाष परब के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 13, 2018 22:49 IST
Nirav modi- India TV Hindi
Image Source : PTI Nirav modi

नयी दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के संबंध में भगोड़े आभूषण कारोबारी नीरव मोदी के भाई निशाल (बेल्जियम का नागरिक) तथा उसकी कंपनी के एक कार्यकारी सुभाष परब के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। इस बीच ब्रिटेन की ओर से नीरव मोदी और अन्य भगोड़ों की मूवमेंट की जानकारी दी गई है लोकिन लोकेशन नहीं बताया गया है।

सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने सेमवार को नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के का अनुरोध किया। सीबीआई पहले ही मोदी , चोकसी और निशाल के खिलाफ 15 फरवरी को प्रसार नोटिस जारी कर चुकी है। इस नोटिस के तहत किसी भगोड़े के स्थिति की जानकारी इंटरपोल के सदस्य देशों के बीच साझा की जाती है। 

सूत्रों ने कहा कि इस नोटिस के बाद ब्रिटेन ने मोदी एवं अन्य भगोड़ों के आवाजाही की जानकारियां साझा की थी। हालांकि उनकी विशिष्ट स्थिति अज्ञात बनी हुई है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement