Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

कांग्रेस नेता ने राज्यसभा में गौमूत्र से कैंसर ठीक होने का सुनाया किस्सा, गिनाए योग के फायदे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस ने राज्यसभा में गौमूत्र की विशेषता गिनाते हुए एक व्यक्ति का अनुभव साझा किया जिसने उनके समक्ष गौमूत्र से कैंसर ठीक होने का दावा किया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 18, 2020 20:20 IST
Congress Leader Oscar Fernandes- India TV Hindi
Congress Leader Oscar Fernandes

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस ने बुधवार को राज्यसभा में गौमूत्र की विशेषता गिनाते हुए एक व्यक्ति का अनुभव साझा किया जिसने उनके समक्ष गौमूत्र से कैंसर ठीक होने का दावा किया। भारतीय चिकित्सा पद्धतियों और होम्योपैथी से जुड़े दो विधेयकों पर एक साथ हो रही चर्चा में भाग लेते हुए फर्नांडिस ने कहा, ‘‘जब मैं गौमूत्र की बात करता हूं तो मेरे बहुत अच्छे मित्र जयराम रमेश (कांग्रेस सदस्य) मेरी टांग खींचते हैं।’’

उन्होंने कहा कि उन्हें मेरठ के पास एक आश्रम में एक ऐसा व्यक्ति मिला जिसने यह दावा किया कि गौमूत्र पीकर उसने अपना कैंसर ठीक कर लिया। फर्नांडिस ने योग, प्राकृतिक चिकित्सा और भारतीय चिकित्सा पद्धति की सराहना करते हुए अपना एक अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें एक बार घुटने में बहुत दर्द हुआ था तथा डॉक्टरों ने उन्हें घुटना बदलवाने की सलाह दी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वज्रासन करना शुरू कर दिया और आज मैं बिना किसी कठिनाई के कुश्ती लड़ सकता हूं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जब (पूर्व) प्रधानमंत्री (अटल बिहारी) वाजपेयी जी की घुटने की सर्जरी हुई थी तो मुझे लगा कि यदि मैं उन्हें जानता होता तो मैं उनके पास जाकर वज्रासन करने को कहता और इससे वह ठीक हो जाते।’’

उन्होंने अमेरिका में एक ऐसे व्यक्ति से मिलने का दावा किया जो 104 वर्ष का था और योग करने का कारण युवाओं की तरह तेजी से चलता था। फर्नांडिस ने कहा, ‘‘योग हमारी संपदा है। यदि आप योग करेंगे तो आपके स्वास्थ्य का बजट 50 प्रतिशत कम हो जाएगा। यह जीवन जीने का तरीका है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement