Saturday, April 20, 2024
Advertisement

क्या BJP और RSS भारत में facebook को कंट्रोल करते हैं? जानिए फेसबुक का जवाब

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने कहा कि उसके मंच पर नफरत या द्वेष फैलाने वालों ऐसे भाषणों और सामग्री पर अंकुश लगाया जाता है, जिनसे हिंसा फैलने की आशंका रहता है। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 17, 2020 16:59 IST
Facebook statement on Rahul gandhi allegations that BJP RSS control it । क्या BJP और RSS भारत में fa- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY क्या BJP और RSS भारत में facebook को कंट्रोल करते हैं? जानिए फेसबुक का जवाब

नई दिल्ली. रविवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर भाजपा और आरएसएस पर बड़ा आरोप लगाया था। राहुल गांधी ने कहा था, "भाजपा-RSS भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप का नियंत्रण करती हैं। इस माध्यम से ये झूठी खबरें व नफ़रत फैलाकर वोटरों को फुसलाते हैं। आख़िरकार, अमेरिकी मीडिया ने फेसबुक का सच सामने लाया है।" राहुल गांधी के इन आरोपों के बाद भाजपा की तरफ से रविशंकर प्रसाद ने उन्हें जवाब दिया था। अब फेसबुक की तरफ से भी इस मामले पर बयान दिया गया गया है।

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने कहा कि उसके मंच पर नफरत या द्वेष फैलाने वालों ऐसे भाषणों और सामग्री पर अंकुश लगाया जाता है, जिनसे हिंसा फैलने की आशंका रहता है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उसे ये नीतियां वैश्विक स्तर पर लागू की जाती हैं और इसमें यह नहीं देखा जाता कि यह किस राजनीतिक दल से संबंधित मामला है। फेसबुक भारत को अपना प्रमुख बाजार मानती है। फेसबुक ने इसके साथ ही यह स्वीकार किया है कि वह नफरत फैलाने वाली सभी सामग्रियों पर अंकुश लगाती है, लेकिन इस दिशा में और बहुत कुछ करने की जरूरत है।

पढ़ें- अगले दो दिनों में इन राज्यों में हो सकती है बारिश

फेसबुक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम हिंसा को बढ़ावा देने वाले भाषणों और सामग्री पर रोक लगाते हैं। हम वैश्विक स्तर पर इन नीतियों को लागू करते हैं। इसमें किसी राजनीतिक दर या विचारधारा का ध्यान नहीं दिया जाता। हम जानते हैं कि अभी और बहुत कुछ करने की जरूरत है, हम प्रवर्तन की दिशा में प्रगति कर रहे हैं। किसी तरह के पक्षपात को रोकने के लिए हम नियमित रूप से अपनी प्रक्रियाओं का ऑडिट करते हैं।’’

पढ़े- कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी का बड़ा भाई गिरफ्तार

फेसबुक के पक्षपातपूर्ण रवैये को लेकर सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्योरोप चल रहे हैं। इन घटनाक्रम के बीच फेसबुक का यह बयान आया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि फेसबुक द्वारा राष्ट्रवादी आवाजों को ‘सेंसर’ किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि फेसबुक की सामग्री से जुड़ी नीतियां भाजपा का पक्ष लेने वाली हैं।

इनपुट- भाषा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement