Friday, April 19, 2024
Advertisement

दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का धरना खत्म, 15 में से पांच मांगों पर बनी बात

भारतीय किसान संगठन के अध्यक्ष पूरन सिंह ने बताया कि सरकार पंद्रह मांगों में से पांच के लिए सहमत हुई है। फिलहाल आंदोनल को रोक दिया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 21, 2019 16:59 IST
Farmers Protest- India TV Hindi
Image Source : PTI अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के किसानों ने दिल्ली की ओर मार्च किया

गाजियाबाद। दिल्ली बॉर्डर पर चल रहा किसानों का धरना खत्म हो गया है। सरकार ने किसानों की पंद्रह में से 5 मांगों को मान लिया है। भारतीय किसान संगठन के अध्यक्ष पूरन सिंह ने बताया कि सरकार पंद्रह मांगों में से पांच के लिए सहमत हुई है। फिलहाल आंदोनल को रोक दिया गया है, यह सिर्फ एक अस्थायी व्यवस्था है, शेष मांगों के लिए हम 10 दिनों के बाद पीएम से मिलेंगे।

सरकार को चेताते हुए पूरन सिंह ने कहा कि अगर सरकार हमारी सभी मांगों पर सहमत होती हैं तो हम आंदोलन खत्म कर देंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम सहारनपुर से फिर से आंदोलन शुरू करेंगे।

बता दें कि जिन बिंदुओं पर किसान संगठन और सरकार के बीच बात बन गई है, उनमें किसानों के पूरे परिवार को बीमा में शामिल करना, गन्ना किसानों की पेमेंट, नदियों की सफाई, फसल की कीमत किसानों के साथ मिलकर तय करना और फसलों का बीमा शामिल है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement