Friday, May 03, 2024
Advertisement

गुरुग्राम केस: गनर के हमले में घायल जज की पत्नी का निधन, बेटे की हालत गंभीर

गुरुग्राम के सेक्टर 49 में जज की पत्नी और बेटे को जज की सुरक्षा में तैनात गनर ने गोली मार दी। आरोप है की जज के परिवार की सुरक्षा में तैनात गनर ने ही उनकी पत्नी और बेटे को सरेआम गोली मार दी।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 14, 2018 9:22 IST
Gurgram firing- India TV Hindi
Image Source : ANI Gurgram firing

गुरुग्राम: गुरुग्राम के सेक्टर 49 में जज की पत्नी और बेटे को जज की सुरक्षा में तैनात गनर ने गोली मार दी।  गोली लगने से गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल पत्नी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि बेटा अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। यह वारदात गुरुग्राम के सेक्टर-49 स्थित आर्केडिया मार्किट के सामने हुई। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

एडिशनल सेशन जज की पत्नी रेणु और बेट्रा ध्रुव दोनों 3.30 बजे अपनी गाड़ी से सेक्टर-49 की मार्केट में खरीददारी करने आए थे। उनके साथ जज की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल महिपाल भी था अचानक महिपाल ने दोनों पर गोली चलना शुरू कर दिया। दोनों को गोली मारने के बाद कांस्टेबल महिपाल ने ध्रुव को घसीटकर गाड़ी में डालने की कोशिश लेकिन फिर वह उसे सड़क पर तड़पता छोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो गया। दोनों सड़क पर तड़प रहे थे तभी एक शख्स ने दोनों को ऑटो से अस्पताल में भर्ती करवाया।

घटना की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम सेक्टर-50 थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबी शुरू कर दी। बताया जाता है कि महिपाल ने खुद जज और अपनी मां के अलावा कुछ अन्य लोगों को फोन करके बताया था कि उसने जज की पत्नी और बेटे को गोली मार दी है। महिपाल महेन्दरगढ़ के नांगल जाट का रहने वाला है। पूछताछ में अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने गोली क्यों चलाई।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement