Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कश्मीर में ISIS ने दी दस्तक, जकूरा हमले की ली जिम्मेदारी

कश्मीर में ISIS ने दी दस्तक, जकूरा हमले की ली जिम्मेदारी

शुक्रवार को श्रीनगर के जकूरा में पुलिस स्टेशन में हुए हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली है। ISIS ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर पर लिखते हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली।

Edited by: India TV News Desk
Published : Nov 19, 2017 02:18 pm IST, Updated : Nov 19, 2017 02:18 pm IST
isis claimed an attack on police in zakura srinagar- India TV Hindi
Image Source : PTI isis claimed an attack on police in zakura srinagar

शुक्रवार को श्रीनगर के जकूरा में पुलिस स्टेशन में हुए हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली है। ISIS ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर पर लिखते हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली। गौरतलब है कि शुक्रवार को श्रीनगर में जकूरा पुलिस स्टेशन पर एक आतंकवादी हमला हुआ था। इसमें एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए, जबकि एक एसपीओ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। (ममता बनर्जी ने जन्मदिन पर इंदिरा गांधी को किया याद, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि)

 बाद में एक आतंकवादी की लाश पास के बाग से बरामद की गई थी। आतंकी ने आईएस की काले रंग की टीशर्ट पहन रखी थी। आईएस की वेबसाइट एहमाक ने हमले के एक दिन बाद दावा किया कि जकूरा में पुलिस स्टेशन पर उसने हमला कराया था। ISIS की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसे खुफिया एजेंसी ने डिकोड किया है।

इस वीडियो में इस्लामिल स्टेट की विराचधारा का प्रचार प्रसार किया जा रहा था। इस वीडियो के मिलने के बाद से ही एजेंसियां ऐसे ही अन्य ट्विटर हैंडल को ट्रैक कर रही हैं। एजेंसियों को इस बात का शक है कि सोशल मीडिया का सहारा लेकर ISIS कश्मीर के युवाओं को भड़का रही है। वहीं अगर सूत्रों की माने तो पाकिस्तान के समर्थन से कुछ हैंडलर्स सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर कश्मीर में युवाओं को भड़का रहे हैं।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement