Thursday, April 18, 2024
Advertisement

एनसीपी ने लगाया पवार की सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप, कहा 6 जनपथ पर नहीं आ रहे सुरक्षा गार्ड

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास 6 जनपथ से सुरक्षा हटाए जाने की खबर सामने आने के बाद एनसीपी ने केंद्र पर तीखे प्रहार किए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 24, 2020 11:16 IST
Sharad Pawar- India TV Hindi
Image Source : Sharad Pawar

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास 6 जनपथ से सुरक्षा हटाए जाने की खबर सामने आने के बाद एनसीपी ने केंद्र पर तीखे प्रहार किए हैं। एनसीपी ने केंद्र सरकार पर पवार की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। 

एनसीपी नेता नवाब मलिक का कहना हैंं कि, देश के बड़े नेताओं की सुरक्षा हटायी जा रही हैं। अगर सरकार को लगता है कि, वो सुरक्षा हटाकर शरद पवार चुप कर सकते हैं तो वो गलत हैं। हम डरेंगे नहीं। सरकार के दमन के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।  

एनसीपी का कहना हैं कि, 20 जनवरी से अचानक 6 जनपथ पर तैनात सभी सुरक्षाकर्मीयों को हटा लिया गया। बता दें कि शरद पवार को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली है। लेकिन मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इसी सप्ताह से सुरक्षा गोर्डेां ने ड्यूटी पर आना बंद कर दिया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement