Friday, April 19, 2024
Advertisement

पीएम मोदी रविवार को 8 ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए रूट-टाइमिंग समेत पूरी डिटेल

रविवार को 8 नई ट्रेनें शुरु होने वाली है। इन ट्रेनों के चलने के बाद हजारों लोगों को इससे फायदा होगा। 8 ट्रेनों में से एक जन शताब्दी एक्सप्रेस की फोटो सामने आई है। यह ट्रेन दिखने में बेहद शानदार नजर आ रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 16, 2021 22:04 IST
पीएम मोदी रविवार को 8 ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए रूट-टाइमिंग समेत पूरी डिटेल- India TV Hindi
Image Source : FILE पीएम मोदी रविवार को 8 ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए रूट-टाइमिंग समेत पूरी डिटेल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले है। इन ट्रेनों के चलने के बाद हजारों लोगों को इससे फायदा होगा। प्रधानमंत्री मोदी इस संबंध में 8 ट्रेनों में से एक जन शताब्दी एक्सप्रेस की फोटो शेयर की है। यह ट्रेन दिखने में बेहद शानदार नजर आ रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी रविवार 17 जनवरी को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये ट्रेनें देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से केवडिया स्थित स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी को जोड़ेंगी। प्रधानमंत्री इस अवसर पर गुजरात में रेलवे की कई अन्‍य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय रेल मंत्री और गुजरात के मुख्‍यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

प्रधानमंत्री दाभोई-चंदोद ब्रॉडगेज रेलवे लाइन, चंदोद-केवडिया नयी ब्रॉडगेज रेलवे लाइन, नव विद्युतीकृत प्रतापनगर-केवडिया खंड की और दाभोई-चंदोद तथा केवडिया में स्‍टेशनों की नई इमारतों का भी उद्घाटन करेंगे। इन इमारतों के डिजाइन में स्‍थानीय विशिष्‍टताओं का समावेश किया गया है और आधुनिक यात्री सुविधाएं दी गई हैं। 

पढ़ें- Weather forecast: भीषण ठंड, शीतलहर, बर्फबारी और बारिश; जानें कई दिनों के मौसम का हाल

पढ़ें- नहीं मानी बात तो होगा बड़ा नुकसान, परिवहन मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी

केवडिया स्‍टेशन भारत का वह पहला रेलवे स्‍टेशन होगा, जिसे ग्रीन बिल्डिंग प्रमाण पत्र मिला है। इन परियोजनाओं से निकटवर्ती जनजातीय इलाकों में विकास कार्यों को गति मिलेगी, नर्मदा नदी के तटों पर स्थित महत्‍वपूर्ण धार्मिक और प्राचीन तीर्थस्‍थलों तक संपर्क कायम किया जा सकेगा, घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यह क्षेत्र के समूचे सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्‍वपूर्ण साबित होगा। इसके साथ-साथ इससे नये रोजगार और व्‍यावसायिक अवसरों के विकास में भी मदद मिलेगी।

पढ़ें- खुशखबरी! LPG सिलेंडर सिर्फ 30 मिनट में पहुंचेगा घर, ऐसे करें बुकिंग

पढ़ें- सावधान! नकली कोरोना वायरस वैक्सीन बेची जा रही है, चेतावनी जारी की गई

8 ट्रेनों की लिस्ट, जानें पूरी डिटेल

  1. ट्रेन संख्या 09103/04, महामना एक्सप्रेस (साप्ताहिक) केवडिया से वाराणसी के बीच चलेगी।
  2. ट्रेन संख्या 02927/28, दादर-केवडिया एक्सप्रेस (प्रतिदिन) दादर से केवडिया के बीच चलेगी।
  3. ट्रेन संख्या 09247/48, जन शताब्दी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) अहमदाबाद से केवडिया के बीच चलेगी।
  4. ट्रेन संख्या 09145/46, निजामुद्दीन-केवडियासंपर्क क्रांति एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार)  केवडिया से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलेगी।
  5. ट्रेन संख्या 09105/06, केवडिया-रीवा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) केवडिया से रीवा के बीच चलेगी।
  6. ट्रेन संख्या 091119/20, चेन्नई केवडिया एक्सप्रेस (साप्ताहिक) चेन्नई से केवडिया के बीच चलेगी।
  7. ट्रेन संख्या 091119/20, चेन्नई केवडिया एक्सप्रेस (साप्ताहिक) चेन्नई से केवडिया के बीच चलेगी।
  8. ट्रेन संख्या 09107/08, एमईएमयू ट्रेन (प्रतिदन) प्रताप नगर से केवडिया के बीच चलेगी।
  9. ट्रेन संख्या 09109/10, एमईएमयू ट्रेन (प्रतिदन) केवडिया से प्रतापनगर के बीच चलेगी।

जन-शताब्‍दी एक्‍सप्रेस में आधुनिकतम विस्‍टा-डोम पर्यटक कोच होगा, जिससे बाहर के मनोहारी दृश्‍यों का आनंद लिया जा सकेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement