Saturday, April 20, 2024
Advertisement

'मोदी सरकार गलत कानून बनाने की कर रही है कोशिश, पूरी दुनिया में ऐसा कानून नहीं'

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने आरोप लगाया कि एक ‘बहुत गलत कानून’ बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 08, 2018 17:13 IST
Triple Talaq- India TV Hindi
Triple Talaq

हैदराबाद: मुस्लिम धर्मगुरुओं के संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) का कहना है कि  मोदी सरकार द्वारा लाए गए ट्रिपल तलाक बिल में कई खामियां हैं। इस संगठन ने इन खामियों को दूर करने की दिशा में काम करने का भी संकल्प लिया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने आरोप लगाया कि एक ‘बहुत गलत कानून’ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। 

पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना खलील-उर-रहमान सज्जाद नोमानी ने कहा, ‘‘पूरे विश्व में इस तरह का कोई कानून नहीं है, एक बहुत गलत कानून बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें कई खामियां हैं। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इन खामियों को दूर करने के पक्ष में है।’’ उन्होंने बोर्ड के 26वें वार्षिक आम सभा की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से बात करते हुए यह कहा। 

बोर्ड ने सभी विपक्षी पार्टियों से इस बात पर विचार करने को कहा है कि क्या विधेयक को इसके मौजूदा रूप में पारित किया जा सकता है। गौरतलब है कि यह विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है लेकिन इसे राज्य सभा की मंजूरी मिलनी अभी बाकी है, जहां भाजपा नीत राजग के पास बहुमत का अभाव है। नोमानी ने आरोप लगाया कि विधेयक का मौजूदा रूप तलाक को ही प्रतिबंधित कर देगा। 

उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक में ‘तीन तलाक’ मुद्दे के साथ ही अयोध्या मुद्दे पर भी भविष्य की रणनीति को सुदृढ़ किया जाएगा। नोमानी ने कहा कि बोर्ड को अयोध्या मुद्दे के हल के लिए कोई आधिकारिक या अनाधिकारिक प्रस्ताव नहीं मिला है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement