Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड: अल्मोड़ा में गहरी खाई में जा गिरी बस, 13 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड: अल्मोड़ा में गहरी खाई में जा गिरी बस, 13 लोगों की दर्दनाक मौत

प्रथमदृष्टया वाहन का अधिक गति से चलना और एक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में दुर्घटना का होना बताया जा रहा है...

Edited by: India TV News Desk
Published : March 13, 2018 15:47 IST
Uttarakhand bus fell into a gorge- India TV Hindi
Uttarakhand bus fell into a gorge

देहरादून: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक बस के गहरे खड्ढ में गिरने से उसमें सवार 13 व्यक्तियों की आज मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए।

अल्मोड़ा की जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने दूरभाष पर बताया कि जिला मुख्यालय से 120 किलोमीटर दूर पोटम के पास हुई इस दुर्घटना में बस के वाहन चालक सहित 13 व्यक्तियों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घायलों में से चार के सिर में चोट लगी है और उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रामनगर भेज दिया गया है। ईवा ने बताया कि दुर्घटना के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है।

उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया वाहन का अधिक गति से चलना और एक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में दुर्घटना का होना बताया जा रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement