Friday, May 03, 2024
Advertisement

Video: जब 2000 के नोट को पानी से रगड़-रगड़कर धोया गया

जब से बाजार में 500 और 2000 के नए नोटों का आगमन हुआ है तब से 2000 के नए नोट को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ाना भी शुरू हो गया है।

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: November 15, 2016 8:46 IST
Rs-2000-Note- India TV Hindi
Rs-2000-Note

नई दिल्ली: जब से बाजार में 500 और 2000 के नए नोटों का आगमन हुआ है तब से 2000 के नए नोट को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ाना भी शुरू हो गया है। पहले कहा गया कि नोट पर स्पेलिंग मिस्टेक है तो पिछले दो दिनों से अफवाह उड़ाई जा रही है कि नोट अपना रंग भी छोड़ रहा है। लोग इन नोटों के साथ रोज नए प्रयोग भी करने लगे हैं। सबसे पहले लोगों ने 2000 के नोट में चीप को लेकर उसे फाड़ दिए और अब कई लोग नोट को पानी से धो भी रहे हैं।

इसकी एक बानगी इस वीडियो में देखी जा सकती है जिसमें एक शख्स इस नए नोट को पानी में धोकर देख रहा है। नोट को परखने का यह तरीका वायरल हो रहा है। फिलहाल यह वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। वैसे हम बता दें कि इस तरह का कड़ा टेस्ट लेने वाला यह अकेला वीडियो नहीं है। यूट्यूब पर इस किस्म के और भी कई वीडियो हैं जो चक्कर लगा रहे हैं।

इस वीडियो में एक शख्स नोट को दोनों तरफ से रगड़-रगड़ कर धो रहा है। इसके बाद भी नोट के रंग में कोई फर्क नहीं पड़ा। ऐसे में ये साबित हो जाता है कि अफवाह कुछ शरारती लोगों का काम है। इस वीडियो में 2000 के नए नोट को खौलते पानी में उबलता और वाशिंग मशीन में धोता हुये भी दिखाया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले दावा किया गया था कि नोट में अलग-अलग भाषाओं में उसकी लिखी गई वैल्यू न सिर्फ रिपीट हुई है बल्कि मिस प्रिंट भी हुई है। कुछ सोशल यूजर्स का दावा है कि नोट में दो बार किसी भाषा (मराठी) में दो की जगह 'दोन' लिखा हुआ है। 'दोन' शब्द के रिपिटेशन और मिस प्रिंट की बात की जा रही थी। हालांकि बाद में सामने आया कि वह दो अलग अलग भाषाएं (मराठी और कोंकणी) हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement