Friday, April 26, 2024
Advertisement

कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक और चीते की मौत, वन अधिकारी का बयान भी सामने आया

कूनो नेशनल पार्क में बीमार पाए जाने के बाद उसका इलाज किया जा रहा था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि बीते साल नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में 20 चीते लाए गए थे।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: April 23, 2023 21:19 IST
Cheetah Uday - India TV Hindi
Image Source : AP/FILE कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत

भोपाल:  मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बड़ी खबर सामने आई है। दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक अन्य चीते 'उदय' की मौत हो गई है। कूनो नेशनल पार्क में बीमार पाए जाने के बाद उसका इलाज किया जा रहा था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है। बता दें कि बीते साल नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में 20 चीते लाए गए थे। हालांकि अब उनकी संख्या केवल 18 बची है। 2 चीतों की मौत हो चुकी है। 

इस मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक अन्य चीते उदय की कूनो नेशनल पार्क में बीमार पाए जाने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।'

प्रेस नोट के मुताबिक, '23 अप्रैल को नर चीता उदय को सर झुकाए सुस्त अवस्था में पाया गया था। जब उसके करीब जाया गया तो वह लड़खड़ाते हुए गर्दन झुकाए चलता रहा। एक दिन पहले की निगरानी में वह बिल्कुल स्वस्थ था। इसके बाद चीते की हालत के बारे में वन्यप्राणी चिकित्सकों को बताया गया। सूचना पर डॉक्टरों का दल मौके पर पहुंचा और चीते उदय का निरीक्षण किया। इस दौरान वह बीमार पाया गया।'

प्रेस नोट में ये भी कहा गया है कि सुबह 11 बजे के करीब चीते को बेहोश करके उसका इलाज किया गया और उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। लेकिन शाम 4 बजे के करीब चीते की मौत हो गई। मौत का कारण अभी पता नहीं लग सका है। 

ये भी पढ़ें: 

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता क्या अभी तक बसपा की सदस्य हैं? सामने आई ये बात 

'बार काउंसिल ऑफ इंडिया' ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने का विरोध किया, पारित किया प्रस्ताव

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement