OMG News: जान लेने वाले से जान बचाने वाला हमेशा बड़ा होता है। हमने अक्सर ये बात सुनी है। एक ऐसा ही मामला अमेरिका के साउथ कैरोलिना से सामने आया है, जहां एक 4 महीने के पिल्ले के गले में किसी ने तीर मार दिया, लेकिन उसकी जान बच गई।
हैरानी की बात ये है कि तीर इस पिल्ले के गले के आर-पार हो गया था। सभी को लग रहा था कि अब पिल्ला जीवित नहीं बचेगा लेकिन वो जिंदा है। दरअसल जब एक महिला ने इस पिल्ले को घायल हालत में देखा तो पुलिस को जानकारी दी। डॉक्टर्स ने पिल्ले के गले से तीर निकाल दिया है लेकिन अभी उसकी हालत स्थिर नहीं है।
अब इस पिल्ले को ऐसी हालत में पहुंचाने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी इसके लिए एक मुहिम चलाई जा रही है। @helpinRIVcoPETS नाम के ट्विटर यूजर ने इस पिल्ले की फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है और बताया है कि हमारी टीम ने इस पिल्ले की जान बचाई।