Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Basant Panchmi: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बसंत पंचमी की बधाई, प्रयागराज में 14.70 लाख लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई

Basant Panchmi: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बसंत पंचमी की बधाई, प्रयागराज में 14.70 लाख लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई

देशभर में आज बसंत पंचमी का त्यौहार श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस बीच प्रयागराज में आज 14.70 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Feb 14, 2024 10:43 IST, Updated : Feb 14, 2024 10:43 IST
Basant panchmi, pm modi, basant panchmi snan- India TV Hindi
Image Source : ANI बसंत पंचमी पर पीएम मोदी ने दी बधाई, प्रयागराज में स्नान के लिए बड़ी तादाद में उमड़े श्रद्धालु

Basant Panchmi: देशभर में बसंत पंचमी का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। प्रयागराज में इस पावन अवसर पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बसंत पंचमी की बधाई दी है। माघ महीने की पंचमी को हर वर्ष बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन देवी सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि, ज्ञान, कला में वृद्धि होती है। मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देशभर के मेरे परिवारजनों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की अनंत शुभकामनाएं।"

सुबह 8 बजे तक 14.70 लाख लोगों ने गंगा में लगाई डुबकी

संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेले के चतुर्थ स्नान पर्व बसंत पंचमी पर बुधवार को हर-हर गंगे के उद्घोष के बीच सुबह आठ बजे तक लगभग 14.70 लाख लोगों ने गंगा और पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। माघ मेला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को बारिश होने के बाद सुबह से ही बादल छाए रहने और मौसम ठंडा रहने के बावजूद बुधवार सुबह आठ बजे तक करीब 14 लाख 70 हजार लोगों ने गंगा और संगम में स्नान किया। स्नान के लिए तड़के से ही लोगों का माघ मेला क्षेत्र में आना जारी है जिसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि स्नान करने के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों की लंबाई 6,800 फुट से बढ़ाकर 8,000 फुट कर दी गई है और कुल 12 घाट बनाए गए हैं एवं सभी घाटों पर वस्त्र बदलने के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पुलिस उप महानिरीक्षक (माघ मेला) राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं और पूरे क्षेत्र में 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और कई एआई आधारित कैमरे क्रियाशील हैं। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। 

साथ ही एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ते), आरएएफ , एसडीआरएफ , एनडीआरएफ की टीमें, महिला पुलिसकर्मी, घुड़सवार पुलिस और बम निरोधक दस्ते मेला क्षेत्र में तैनात हैं। बसंत पंचमी पर पुण्य अर्जित करने के लिए माघ मेला क्षेत्र और नगर में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोग पूड़़ी सब्जी, हलवा पूड़ी आदि का वितरण कर रहे हैं। वहीं, माघ मेला क्षेत्र में लगे साधू-संतों के शिविर में व्यापक स्तर पर भंडारे लगाए गए हैं। (इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement