Friday, April 19, 2024
Advertisement

Coronavirus Omicron LIVE Updates: यूपी में कोरोना के हालात पर सीएम योगी- फिलहाल 33,900 एक्टिव केस, 90% मरीज होम आइसोलेशन में

देश में कोरोना वायरस की वजह से अब हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं। महाराष्ट्र में हर दिन दर्ज होने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गया है। सिर्फ मुंबई में 20 हजार से अधिक केस दर्ज हो रहे हैं। वहीं, देश में अब हर रोज डेढ़ लाख से अधिक कोरोना के मामले दर्ज हो रहे हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 11, 2022 7:02 IST

नयी दिल्ली: देश अब तीसरी लहर के बीच है। हर रोज नए मामलों में उछाल दर्ज किये जा रहे हैं। हर रोज दर्ज होने वाले आंकड़े अब फिर से डेढ़ लाख के पार पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 60 हजार के करीब मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि, 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है। करीब-करीब हर राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन दस्तक दे चुका है। अब तक 27 से अधिक राज्यों में इसे दर्ज किया गया है। अब तक इसके 35 सौ से अधिक संक्रमित मरीजों की पहचान की जा चुकी है। कई राज्य फिर से लॉकडाउन की ओर बढ़ चला है। पाबंदियां लगाई जा रही है। दिल्ली में आज सुबह वीकेंड कर्फ्यू खत्म हुआ है, जो शुक्रवार की रात 10 बजे से लागू हुआ था। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट अब 19 फीसदी से अधिक हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। कोरोना की तीसरी लहर में बिहार-झारखंड में वायरस से संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग द्वारा पंजाब समेत पांच राज्यों में मतदान की तारीखों की घोषणा के बाद सीईओ ने शनिवार को यहां प्रेस वार्ता की थी। 

Latest India News

Coronavirus Omicron LIVE Updates:

Auto Refresh
Refresh
  • 12:49 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    उत्तर प्रदेश: सीएम योगी ने कोरोना वायरस को लेकर लखनऊ में टीम-9 के साथ बैठक की

  • 11:58 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में कोरोना के हालात पर स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई बैठक, दोपहर 3:30 बजे करेंगे वार्ता

  • 10:46 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    राज्य में कोरोना के हालात पर बोले सीएम योगी, फिलहाल 33,900 एक्टिव केस, 90% मरीज होम आइसोलेशन में

  • 10:44 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    तेलंगाना: फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 'Precaution dose' शुरू

  • 10:19 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    27 राज्यों में ओमिक्रॉन की दस्तक, अब तक 4,033 मामले दर्ज

  • 9:24 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    कोरोना हुआ बेकाबू, देश में 24 घंटे में 1,79,723 नए केस दर्ज; पॉजिटिविटी रेट 13.29% हुई

  • 7:55 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    दिल्ली पुलिस में फूटा कोरोना बम, PRO चिन्मय बिस्वाल समेत 300 से ज़्यादा कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव

  • 7:17 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    दिल्ली में कोरोना के 23 हजार के करीब नए मामले, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 23.53% हुई

    दिल्ली ने रविवार को कोरोना के 22,751 नए मामले दर्ज हुए हैं। इससे एक दिन पहले कोरोना के 20,181 नए मामले आए थे। नए मामले पिछले केस की तुलना में 12% अधिक है। इसके अलावा, शहर में पिछले 24 घंटों में 10,179 लोग ठीक हुए और 17 लोगों की मौत हुई। सक्रिय मामले अब 60,733 हो गए हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 23.53 फीसदी हो गया है।

  • 7:12 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    दिल्ली-मुंबई बना कोरोना का हॉटस्पॉट

    महानगरों में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेलगाम है। पिछले 24 घंटे में कोविड के नए 22,751 मामले दर्ज हुए हैं। जबकि मुंबई में 19,474 केस सामने आए हैं। दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू होने के बाद भी हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं।

  • 7:07 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी कोरोना संक्रमित, राज्य में होने हैं विधानसभा चुनाव

    पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग द्वारा पंजाब समेत पांच राज्यों में मतदान की तारीखों की घोषणा के बाद सीईओ ने शनिवार को यहां प्रेस वार्ता की थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement