Friday, July 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. क्या पाकिस्तान की मदद करने वाले तुर्की के साथ आमिर खान के अच्छे रिश्ते हैं? एक्टर ने 'AAP KI ADALAT' में दिया जवाब

क्या पाकिस्तान की मदद करने वाले तुर्की के साथ आमिर खान के अच्छे रिश्ते हैं? एक्टर ने 'AAP KI ADALAT' में दिया जवाब

आप की अदालत में बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने India Tv के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने पूछे गए तमाम सवालों का जवाब भी दिया।

Edited By: Amar Deep
Published : Jun 14, 2025 22:15 IST, Updated : Jun 15, 2025 0:02 IST
आप की अदालत में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान।
Image Source : INDIA TV आप की अदालत में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान।

Aap Ki Adalat: इंडिया टीवी के चर्चित शो 'आप की अदालत' में बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने कई विषयों पर खुलकर बात की। वहीं आप की अदालत में India Tv के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का भी उन्होंने डटकर सामना किया। इस दौरान आमिर खान से उनके टर्की जाने को लेकर भी सवाल किया गया। हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान टर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया था। ऐसे में आमिर खान को टर्की जाने से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ा। हालांकि आमिर खान ने टर्की से जुड़े विवाद को लेकर पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया। 

एर्दोगन से मुलाकात पर बोले आमिर खान

इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने शो में बताया कि टर्की ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत पर हमला करने के लिए पाकिस्तान को ड्रोन दिए। कई सिनेमा प्रेमी आमिर खान से नाखुश हैं क्योंकि उन्होंने 2017 में टर्की के राष्ट्रपति रजब तयब एर्दोगन और 2020 में टर्की की प्रथम महिला एमीन एर्दोगन से मुलाकात की थी। इस पर आमिर खान ने कहा, "जी, टर्की ने बहुत गलत किया है और हर हिंदुस्तानी को इससे चोट पहुंची है। कुछ साल पहले उनके यहां भूकंप आया था। उनको सबसे पहले मदद किसने दी थी? सबसे पहले इंडिया ने उन्हें मदद दी थी। उस वक्त हमारी सरकार को भी नहीं पता था (कि तुर्की ने पाकिस्तान को ड्रोन दिए हैं), जिस तरह मुझे नहीं पता था।"

टर्की के साथ रिश्ते पर क्या बोले आमिर खान?

एक्टर आमिर खान ने पाकिस्तान का साथ देने वाले टर्की के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा, "जब मैं एर्दोगन को मिलने गया था तो जैसे सरकार को नहीं पता था वैसे मुझे भी नहीं पता था कि हमारे साथ सात साल बाद ये ऐसी हरकत करेंगे। हमने एक दोस्ती का हाथ बढ़ाया, हमने उनकी मदद की, उनके तकलीफ के वक्त हमने उनकी मदद की। सबसे पहले हम थे और उन्होंने हमको ये जवाब दिया (पाकिस्तान को हमला करने में मदद की), तो ये गलत हुआ है।"

एर्दोगन की वाइफ के साथ तस्वीर पर क्या बोले आमिर खान?

वहीं एर्दोगन की वाइफ के साथ आमिर खान की तस्वीर के बारे में पूछे जाने पर एक्टर ने कहा, "वो तो उससे भी पुरानी बात है। क्या होता है कि मैं बतौर सेलिब्रिटी एक्टर जब किसी और देश में जाता हूं तो आई एम लाइक एंबेसडर ऑफ द कंट्री। तो जब कोई मुझसे बोलता है आप चाय पर आएंगे तो मेरा ना बोलना ठीक नहीं लगता। ऐसा हमारी जिंदगी में बहुत दफा होता है। अब टर्की ने जो किया है बहुत गलत किया है और इससे हर हिंदुस्तानी का दिल दुखा है। हमें बड़ा गुस्सा आया कि हमने आपकी मदद की और आपने हमसे ऐसा किया।"

"टर्की को नहीं करना चाहिए सपोर्ट"

बॉयकॉट टर्की को लेकर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने कहा, "लोगों ने बहुत सही किया। हमें बिल्कुल टर्की को सपोर्ट नहीं करना चाहिए। जो हम पर हमला कर रहे हैं वो उनकी मदद कर रहे हैं। वे पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं। जब हमारे साथ तकरार हो रही है तो वो पाकिस्तान की तरफ ले रहे हैं, जबकि हमने उनकी मदद की है। ये क्या बात हुई.. ये गलत बात है। बहुत ही गलत बात है।"

यहां देखें आप की अदालत का पूरा शो

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement