
Aap Ki Adalat: इंडिया टीवी के चर्चित शो 'आप की अदालत' में बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने कई विषयों पर खुलकर बात की। वहीं आप की अदालत में India Tv के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का भी उन्होंने डटकर सामना किया। इस दौरान आमिर खान से अपनी फिल्मों में धर्म का मजाक उड़ाने को लेकर लगातार सवाल उठने का भी जवाब दिया। आमिर खान ने धर्म से जुड़े विवादों को लेकर पूछे गए सवालों का खुलकर जवाब दिया।
धर्म का मजाक उड़ाने पर आमिर खान ने दिया जवाब
एक्टर आमिर खान पर धर्म का मजाक उड़ाने का आरोप लगता है। ऐसे में इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने आमिर खान से इससे जुड़ा सवाल किया। इस पर आमिर खान ने कहा, "हम किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं। हम हर धर्म की बहुत इज्जत करते हैं। जो धार्मिक लोग हैं उनके लिए भी हमारे दिल में बेहद इज्जत है। वो फिल्म (पीके) हमें एक ही चीज बता रही थी कि जो लोग धर्म का गलत तरीके से फायदा उठाते हैं और आम इंसान को बेवकूफ बनाते हैं और उनसे पैसे ऐंठते हैं, उससे बचने के लिए वो फिल्म थी। ऐसे लोग आपको हर धर्म में मिलेंगे। इस फिल्म का एक ही उद्देश्य था कि जो लोग गलत कर रहे हैं उनसे बच के रहो, वो फिल्म धर्म के खिलाफ नहीं है।"
ट्रोलर्स को आमिर खान ने क्या कहा?
ट्रोलर्स के द्वारा बदनाम किए जाने को लेकर आमिर खान ने कहा, "मैंने सोशल फिल्में की हैं, मैंने सत्यमेव जयते किया है, मैं पानी फाउंडेशन कर रहा हूं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री या किसी और भी जगह पर कौन ऐसा कर रहा है, मुझे एक नाम बता दीजिए। ये मैं एक महीने नहीं कर रहा हूं, दो महीने नहीं कर रहा हूं, एक साल नहीं कर रहा हूं, शुरुआत से अभी तक मुझे 35 साल हो गए। मेरी जो रियल ऑडियंस है उनको बिल्कुल पता है कि आमिर क्या है। उनको कोई सफाई की जरूरत नहीं है।"