
इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' में इस बार मेहमान बने बॉलीवुड स्टार आमिर खान। आमिर ने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दिया। इस दौरान आमिर ने अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर बोला चाहे वह पहलगाम का आतंकी हमला हो या फिर उनके जीवन से जुड़े सवाल। रजत शर्मा के एक सवाल के जवाब में आमिर ने कहा, जब कारगिल का युद्ध खत्म हुआ और हमारी जीत हुई तो मैं कारगिल गया था। मैं लेह में लैंड हुआ और वहां से बाई रोड श्रीनगर पहुंचा। मैं वहां 8 दिन रहा। इस दौरान मैं केवल जवानों से मिला और सारे रेजिमेंट्स से मैंने मुलाकात की।
जवानों के साथ कारगिल में मैं 8 दिन रहा: आमिर खान
आमिर खान ने कहा, 'मैं वहां जवानों का हौसला बढ़ाने गया था कि आपने हमारे लिए लड़ाई लड़ी और उसे जीता। मैं आपको प्रणाण करता हूं। हालांकि सेना के हाईकमान से मेरी एक रिक्वेस्ट थी कि मैं वहां 8 दिन जवानों के साथ बिताऊंगा। उसी में सेना के अधिकारी भी रहेंगे, लेकिन मैं जवानों के साथ 8 दिन बिताऊ, ये रिक्वेस्ट थी। मैं गया था जवानो का हौसला बढ़ाने। मैं वहां 8 दिन रहा तो हमें एहसास हुआ कि सेना के जवानों को हौसला अफजाई की जरूरत ही नहीं है। वो इतने मुश्किल हालातों में रहते हैं, उनका काम इतना मुश्किल है, उनका काम इतना मुश्किल है। उनका हौसला कमाल का है। उनके चेहरे पर मुस्कान रहती है, वो कॉन्फिडेंट हैं, खुश हैं। मुझे लगा मैं उनका हौसला बढ़ाने गया जा रहा हूं लेकिन उन्होंने मेरा हौसला बढ़ा दिया।'
कारगिल की अपनी यात्रा पर क्या बोले आमिर खान?
आमिर खान ने कहा, 'मैं कारगिल में 8 दिन था और वहां जाकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मैंने भारतीय सेना के जवानों संग खाना खाया, उनके साथ रहा, उनकी जिंदगी के बारे में पूछा। मैं बॉर्डर के ही पास एक बंकर में पूरी रात बिताई। मुझे नहाीं लगता कि किसी ने ऐसा कुछ किया होगा। रजत जी आप सवाल पूछ रहे हैं इसलिए मैं जवाब दे रहा हूं। लेकिन क्या ये अच्छा लगता है कि हर जगह जाकर मैं बोलूं कि मैंने ये किया, मैंने वो किया। अच्छा है कि आपने ये सवाल किया है तो मैं ये बता रहा हूं। मुझे इंडिया टीवी का शो 'आप की अदालत' काफी पसंद भी है।'