Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Aap Ki Adalat: आप की अदालत में पहुंचे आमिर खान, बोले- कारगिल युद्ध के बाद मैं 8 दिन सेना के जवानों के साथ रहा

Aap Ki Adalat: आप की अदालत में पहुंचे आमिर खान, बोले- कारगिल युद्ध के बाद मैं 8 दिन सेना के जवानों के साथ रहा

इंडिया टीवी के स्पेशल शो 'आप की अदालत' में इस बार मेहमान बनें बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान। इस दौरान आमिर खान ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। चलिए बताते हैं कि आमिर खान ने क्या कहा है?

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jun 14, 2025 22:29 IST, Updated : Jun 15, 2025 0:01 IST
Aamir Khan Interview With Rajat Sharma in Aap Ki Adalat
Image Source : INDIA TV Aap Ki Adalat: आप की अदालत में पहुंचे आमिर खान

इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' में इस बार मेहमान बने बॉलीवुड स्टार आमिर खान। आमिर ने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दिया। इस दौरान आमिर ने अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर बोला चाहे वह पहलगाम का आतंकी हमला हो या फिर उनके जीवन से जुड़े सवाल। रजत शर्मा के एक सवाल के जवाब में आमिर ने कहा, जब कारगिल का युद्ध खत्म हुआ और हमारी जीत हुई तो मैं कारगिल गया था। मैं लेह में लैंड हुआ और वहां से बाई रोड श्रीनगर पहुंचा। मैं वहां 8 दिन रहा। इस दौरान मैं केवल जवानों से मिला और सारे रेजिमेंट्स से मैंने मुलाकात की। 

जवानों के साथ कारगिल में मैं 8 दिन रहा: आमिर खान

आमिर खान ने कहा, 'मैं वहां जवानों का हौसला बढ़ाने गया था कि आपने हमारे लिए लड़ाई लड़ी और उसे जीता। मैं आपको प्रणाण करता हूं। हालांकि सेना के हाईकमान से मेरी एक रिक्वेस्ट थी कि मैं वहां 8 दिन जवानों के साथ बिताऊंगा। उसी में सेना के अधिकारी भी रहेंगे, लेकिन मैं जवानों के साथ 8 दिन बिताऊ, ये रिक्वेस्ट थी। मैं गया था जवानो का हौसला बढ़ाने। मैं वहां 8 दिन रहा तो हमें एहसास हुआ कि सेना के जवानों को हौसला अफजाई की जरूरत ही नहीं है। वो इतने मुश्किल हालातों में रहते हैं, उनका काम इतना मुश्किल है, उनका काम इतना मुश्किल है। उनका हौसला कमाल का है। उनके चेहरे पर मुस्कान रहती है, वो कॉन्फिडेंट हैं, खुश हैं। मुझे लगा मैं उनका हौसला बढ़ाने गया जा रहा हूं लेकिन उन्होंने मेरा हौसला बढ़ा दिया।'

कारगिल की अपनी यात्रा पर क्या बोले आमिर खान?

आमिर खान ने कहा, 'मैं कारगिल में 8 दिन था और वहां जाकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मैंने भारतीय सेना के जवानों संग खाना खाया, उनके साथ रहा, उनकी जिंदगी के बारे में पूछा। मैं बॉर्डर के ही पास एक बंकर में पूरी रात बिताई। मुझे नहाीं लगता कि किसी ने ऐसा कुछ किया होगा। रजत जी आप सवाल पूछ रहे हैं इसलिए मैं जवाब दे रहा हूं। लेकिन क्या ये अच्छा लगता है कि हर जगह जाकर मैं बोलूं कि मैंने ये किया, मैंने वो किया। अच्छा है कि आपने ये सवाल किया है तो मैं ये बता रहा हूं। मुझे इंडिया टीवी का शो 'आप की अदालत' काफी पसंद भी है।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement