Friday, June 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान से जुड़े हैकरों ने कई वेबसाइट्स पर किया हमला, केवल 150 हमलों में ही मिली सफलता

पाकिस्तान से जुड़े हैकरों ने कई वेबसाइट्स पर किया हमला, केवल 150 हमलों में ही मिली सफलता

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है। इस बीच पाकिस्तान से संबंधित हैकरों ने भारत की कई वेबसाइट्स पर हमला किया। हालांकि इसमें से केवल 150 हमलों में ही हैकरों को सफलता मिली है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : May 13, 2025 6:35 IST, Updated : May 13, 2025 6:35 IST
Hackers linked to Pakistan attacked many websites only 150 attacks were successful
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है। इस बीच भारत की तीनों सेनाओं ने कल संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया। इस बीच महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने पूरे भारत में अहम बुनियादी ढांचे के वेबसाइटों पर निशाना बनाकर 15 लाख से अधिक साइबर हमले करने के लिए जिम्मेदार 7 उन्नत स्थायी खतरा (एपीटी) समूहों की पहचान की है। सोमवार को अधिकारियों ने इसे लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि इनमें से केवल 150 हमलों में ही हैकर सफल रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि दोनों देशों के बीच सीजफायर के बाद भी भारत सरकार की वेबसाइटों को पड़ोसी देश के साथ-साथ बांग्लादेश और वेस्ट एशियाई देशों के साइबर अटैक्स का सामना करना पड़ रहा है।

हैकरों को केवल 150 वेबसाइट्स को हैक करने में मिली सफलता

पत्रकारों से बात करते हुए एक महाराष्ट्र साइबर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें हैकर ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आंकड़ों की चोरी की है, विमानन और नगर निगम प्रणालियों को बैक किया है और निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को निशाना बनाया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच में पाया गया कि भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई समाप्त होने के बाद भारत में (सरकारी वेबसाइट पर) साइबर हमले कम हुए, लेकिन पूरी तरह से बंद नहीं हुए। ये हमले पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मोरक्को और पश्चिम एशियाई देशों से जारी हैं।’’ 

क्या बोले अधिकारी

वहीं पाकिस्तानी मीडिया द्वारा लगातार ये दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के हैकरों ने भारत के कई वेबसाइट्स को निशाना बनाया है। हालांकि ऐसा नहीं है। हैकरों को केवल 150 हमलों में ही सफलता मिली है। महाराष्ट्र साइबर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यशस्वी यादव ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार, ये साइबर हमले बांग्लादेश, पाकिस्तान, पश्चिम एशियाई देशों और एक इंडोनेशियाई समूह द्वारा किए गए। इस्तेमाल किए गए तरीकों में मैलवेयर अभियान, डिस्ट्रिब्यूटेड डेनियल-ऑफ-सर्विस (डीडीओएस) हमले और जीपीएस के माध्यम से जासूसी शामिल थी। भारतीय वेबसाइटों को भी नुकसान पहुंचाने की खबरें आईं।

(इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement