Thursday, April 25, 2024
Advertisement

जम्मू कश्मीर प्रशासन दिल्ली में अपने आकाओं को खुश कर रहा है: महबूबा मुफ्ती

महबूबा ने कहा, स्थिति बदतर होती जा रही है और भारत सरकार लोगों से संपर्क कायम करने के बजाय उन्हें धकिया रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 15, 2021 21:19 IST
Mehbooba Mufti, Mehbooba Mufti Jammu Kashmir, Mehbooba Mufti Delhi J&K- India TV Hindi
Image Source : PTI महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ‘दिल्ली में अपने आकाओं को खुश करने’ के लिए नागरिकों का उत्पीड़न कर रहा है।

Highlights

  • महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में महिलाओं की गिरफ्तारी प्रशासन के और नीचे गिरने का प्रतीक है।
  • दोनों महिलाओं पर आईपीसी की कई धाराएं लगायी गयी हैं और उन्हें रामबाग के महिला थाने में रखा गया है।
  • महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारत सरकार लोगों से संपर्क कायम करने के बजाय उन्हें धकिया रही है।

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रोटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने राष्ट्रविरोधी नारेबाजी के आरोप में 2 महिलाओं की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को जम्मू कश्मीर प्रशासन की आलोचना की। मुफ्ती ने कहा कि वह ‘दिल्ली में अपने आकाओं को खुश करने’ के लिए नागरिकों का उत्पीड़न कर रहा है। मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘कश्मीर में महिलाओं की गिरफ्तारी प्रशासन के और नीचे गिरने का प्रतीक है जो बस दिल्ली में अपने आकाओं को खुश करने क लिए नागरिकों का उत्पीड़न करता है।’

‘स्थिति बदतर होती जा रही है’

महबूबा ने कहा, ‘स्थिति बदतर होती जा रही है और भारत सरकार लोगों से संपर्क कायम करने के बजाय उन्हें धकिया रही है।’ वह राष्ट्र-विरोधी नारे लगाने के आरोप में मां-बेटी की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दे रही थीं। श्रीनगर में इन मां-बेटी के पड़ोस में सोमवार को मुठभेड़ हुई थी जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकवादी मारे गये थे। अधिकारियों ने कहा, ‘मुश्ताक सोफी की पत्नी अफरोजा और उसकी बेटी आयशा को कथित रूप से नारे लगाने को लेकर गिरफ्तार किया गया है।’ दोनों पर भादंसं की धाराएं 147, 148, 149 और 326 लगायी गयी हैं और उन्हें रामबाग के महिला थाने में रखा गया है।

मुठभेड़ में जैश के 2 आतंकवादी मारे गये थे
जम्मू कश्मीर के ग्रीष्मकालीन राजधानी के रंग्रेथ इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश के दो आतंकवादी मारे गये थे। कुछ स्थानीय बाशिंदों ,खासकर महिलाओं ने मुठभेड़ के बाद इस दावे के बीच नारे लगाये थे कि यह मुठभेड़ ‘प्रायोजित’ थी। सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा इस मुठभेड़ की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा किये जाने के बाद पुलिस ने सोमवार को ट्विटर पर परामर्श जारी किया एवं सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को आतंकवाद को ‘प्रश्रय एवं बढ़ावा’ देने के विरूद्ध चेतावनी दी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement