Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महिला IB अधिकारी का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, महज 24 साल थी उम्र, मच गया हड़कंप

महिला IB अधिकारी का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, महज 24 साल थी उम्र, मच गया हड़कंप

मेघा नाम की आईबी अधिकारी सोमवार को पेट्टा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मृत पाई गई। मेघा मूल रूप से पथानामथिट्टा के कूडल की रहने वाली थी।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Mar 25, 2025 9:27 IST, Updated : Mar 25, 2025 9:34 IST
Kerala
Image Source : PTI/REPRESENTATIVE PIC महिला IB अधिकारी का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

पेट्टा: केरल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 24 वर्षीय महिला इंटेलिजेंस ब्यूरो अधिकारी मेघा का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है। मेघा मूल रूप से पथानामथिट्टा के कूडल की रहने वाली थी, जो पेट्टा के पास पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रही थी।

क्या है मामला?

सोमवार को पेट्टा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मेघा मृत पाई गई।  पेट्टा पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह एक संदिग्ध आत्महत्या का मामला है। ट्रेन के लोको पायलट ने पुलिस को बताया कि उसने एक महिला को रेलवे ट्रैक पर कूदते देखा। पोस्टमॉर्टम के बाद उसका शव परिवार को सौंप दिया गया। ये जानकारी पेट्टा पुलिस ने दी है।

हैदराबाद में भी हालही में सामने आया था एक अधिकारी की मौत का मामला 

इससे पहले हैदराबाद में एक एक्सीडेंट में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी। हैदराबाद के हयातनगर में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में 57 साल के पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी। यह हादसा तड़के 4:40 बजे हुआ। आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस ने एएसपी टी. एम. नंदीश्वर बाबजी को टक्कर मार दी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना पर आनन फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। मामले में जांच जारी है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। टी. एम. नंदीश्वर बाबजी हैदराबाद में डीजीपी कार्यालय में तैनात थे।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस ने जैसे ही पुलिस अधिकारी टी. एम. नंदीश्वर बाबजी को टक्कर मारी तो वह गिर पड़े और गंभीर घायल हो गए। इसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस महकमें में शोक की लहर है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement