Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'पुलिस ने रिश्वत देने की कोशिश की', कोलकाता रेप-मर्डर पीड़िता के परिजनों का बड़ा दावा

'पुलिस ने रिश्वत देने की कोशिश की', कोलकाता रेप-मर्डर पीड़िता के परिजनों का बड़ा दावा

कोलकाता रेप-मर्डर केस में पीड़िता के परिजनों ने बड़ा दावा किया है। पीड़िता महिला डॉक्टर के माता-पिता ने कहा है कि पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की थी।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Sep 05, 2024 9:54 IST, Updated : Sep 05, 2024 10:47 IST
रेप-मर्डर पीड़िता के परिजनों का सनसनीखेज खुलासा। - India TV Hindi
Image Source : ANI/PTI रेप-मर्डर पीड़िता के परिजनों का सनसनीखेज खुलासा।

बीते महीने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इस बीच बुधवार को पीड़िता के परिजनों ने बड़ा दावा किया है। महिला डॉक्टर के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोलकाता पुलिस ने जल्दबाजी में शव का अंतिम संस्कार करके मामले को दबाने की कोशिश की थी। वहीं, उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि कोलकाता पुलिस ने उन्हें पैसे की रिश्वत देने की भी कोशिश की थी। 

पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की- परिजन

पीटीआई के मुताबिक, कोलकाता रेप-मर्डर पीड़िता के परिजनों ने दावा किया है कि कोलकाता पुलिस ने शुरू से ही इस मामले को दबाने की कोशिश की थी। परिजनों को शव देखने के अनुमति नहीं दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के दौरान उन्हें पुलिस स्टेशन में इंतजार करना पड़ा। बाद जब परिजनों को शव सौंपा गया तो एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें पैसे देने की पेशकश की। परिजनों ने इसे तुरंत अस्वीकार कर दिया। 

परिजन बने विरोध प्रदर्शन का हिस्सा

पीड़िता के माता-पिता ने बुधवार की रात जूनियर डॉक्टरों के साथ आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की। इससे पहले मंगलवार को कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शहर के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के सिए हाथ से बनी कृत्रिम रीढ़ पेश की थी। डॉक्टरों ने पूरे केस में कथित खामियों को लेकर उनसे इस्तीफा मांगा था। उन्होंने इस तरीके से पुलिस को रीढ़ की हड्डी विकसित करने का संदेश दिया है। 

लोगों ने बंद की घरों की लाईट

कोलकाता में बुधवार शाम को नागरिकों ने एकजुटता दिखाते हुए शक्तिशाली प्रदर्शन किया। आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक से रेप और हत्या के विरोध में यहां के निवासियों ने रात 9 बजे से 10 बजे तक एक घंटे के लिए अपने घरों की लाइट बंद कर दीं और सड़कों पर कैंडल मार्च निकाला। रात ठीक 9 बजे विक्टोरिया मेमोरियल और राजभवन जैसे प्रमुख स्थल, शहर, उपनगर और जिलों के घर विरोध प्रदर्शन के हिस्से के रूप में अंधेरे में डूब गए। (इनपुट: PTI)

ये भी पढ़ें- आरजी कर घटना के विरोध में कोलकाता में 1 घंटे तक लोगों ने बंद रखी लाइट, निकाला कैंडल मार्च

'दुनिया की बुरी ताकतों का पतन भारत में होता है', मोहन भागवत ने किस पर साधा निशाना?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement