Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सूरज रेवन्ना की बढ़ी मुश्किलें, 3 जुलाई तक सीआईडी की हिरासत में रखने का आदेश

सूरज रेवन्ना की बढ़ी मुश्किलें, 3 जुलाई तक सीआईडी की हिरासत में रखने का आदेश

बेंगलुरू की एक अदालत ने सूरज रेवन्ना की हिरासत को 3 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि सूरज रेवन्ना यौन उत्पीड़न मामले में केस का सामना कर रहे हैं। उनके खिलाफ 25 जून को यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ था।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jul 01, 2024 19:22 IST, Updated : Jul 01, 2024 19:22 IST
Suraj Revanna troubles increased court order to keep him in CID custody till July 3- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO सूरज रेवन्ना

बेंगलुरु की एक अदालत ने यौन उत्पीड़न के मामले में पिछले महीने गिरफ्तार जनता दल सेक्युलर के विधान पार्षद (एमएलसी) सूरज रेवन्ना की अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) हिरासत सोमवार को तीन जुलाई तक के लिए बढ़ा दी। पुलिस ने सूरज रेवन्ना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-377 (कुकर्म), धारा-342 (अवैध रूप से बंधक बनाना), धारा-506 (आपराधिक धमकी) और धारा- 34 (समान मंशा से कई लोगों द्वारा किया गया कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। 

यौन उत्पीड़न का है आरोप

विधान पार्षद को 22 जून को 27 वर्षीय एक युवक की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि विधान पार्षद ने हासन जिले के घन्नीकाडा स्थित फार्महाउस में 16 जून को उसका यौन उत्पीड़न किया था। अदालत ने 23 जून को सूरज रेवन्ना को आठ दिनों के लिए सीआईडी की हिरासत में भेज दिया था जिसकी मियाद सोमवार को समाप्त हो रही थी। इसकी वजह से सीआईडी ने सूरज रेवन्ना को अदालत के समक्ष पेश किया जहां मजिस्ट्रेट ने उनकी दो दिन की हिरासत और बढ़ा दी। 

पुलिस ने 25 जून को दर्ज किया था केस

पुलिस ने 25 जून को सूरज रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न का दूसरा मुकदमा दर्ज किया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि तीन साल पहले कोविड-19 महामारी के दौरान उसका यौन उत्पीड़न किया गया। पिछले सप्ताह सूरज रेवन्ना की मेडिकल जांच कराई गई। उनके डीएनए नमूने भी लिए गए और उनका पौरूष परीक्षण भी कराया गया। सूरज रेवन्ना के बड़े भाई और जद(एस) के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवना भी दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं। दोनों पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद(एस) सुप्रीमों एच.देवेगौड़ा के पोते हैं। 

(इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement