Friday, March 29, 2024
Advertisement

बाजार में घुमते हुए बाघिन को देख लोगों के बीच मचा हड़कंप, फिर हुआ बड़ा हादसा

उत्तराखंड के अल्मोड़ा मे एक बाघिन के मौत पर वन विभाग आरोपों के घेरे में आ गया है। आरोप है कि बाघिन की मौत वन विभाग की गोली से हुई है।

Ravi Prashant Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Updated on: November 16, 2022 23:38 IST
बाघिन की मौत - India TV Hindi
Image Source : TWITTER बाघिन की मौत

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बीते सोमवार को कार्बेट नेशनल पार्क कालागढ़ रिजर्व से लगे अल्मोड़ा के मरचूला में बाजार में एक बाघिन घुम रही थी। इसी बीच बाजार में लोगों के बीच हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सुचना दी। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा बाघिन को भगाने के लिए हवाई फायरिंग की गई लेकिन इसी बीच का एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे का जिम्मेदार वन विभाग को ठहराया जा रहा है। 

आखिर कैसे हुई मौत? 

 जानकारी के मुताबिक, वन विभाग की हवाई फायरिंग के कारण से बाघिन की मौत हो गई है। दावा किया जा रहा है कि हवाई फायरिंग के दौरान र्छे लगने से बाघिन मौत का शिका हो गई। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर मौत हुई है। इसके अलावा बता दें की एक वीडियो में कार में बैठा एक शख्स बाघिन की ओर बंदूक ताने और फायर करते नजर आ रहा है। इस शख्स को वन कर्मचारी बताया जा रहा है। सीटीआर निदेशक ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं।

बाघिन कैसे आबादी क्षेत्र में आई? 
विभाग का दावा है कि गोली चलने के बाद वह इधर-उधर घूमती रही लेकिन कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। कॉर्बेट कालागढ़ टाइगर रिजर्व पार्क के मंदाल रेंज के कर्मचारी बाघिन के शव को लेकर रामनगर ढेला रेस्क्यू सेंटर पहुंचे, जहां उस मृत घोषित कर दिया गया । मंगलवार को पोस्टमार्टम करने के बाद बाघिन के शव का अतिंम संस्कार कर दिया गया। बाघिन काफी बूढ़ी और कमजोर थी। साथ ही बता दें की मृत बाघिन की उम्र 11 से 12 वर्ष के बीच रही होगी। बाघिन आबादी क्षेत्र में कैसे पहुंची इसकी जांच की जा रही है।

वीडियो कर रहा है दावा 
इसके साथ ही बता दें की बाघिन की हुई मौत पर वन विभाग के दावे के विपरीत सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कार सवार वन कर्मचारी बाघिन की ओर नाल तानते हुए फायर करता नजर आ रहा है। बता दें की वीडियो में गोली चलने की आवाज सुनाई दे रही है। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने बताया कि बाघिन की मौत पर कई सवाल खड़े हुए हैं। वीडियो से साफ है कि बाघिन को गोली मारी गई है। साथ ही बता दें की कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. धीरज पांडेय ने कहा की अल्मोड़ा के मरचूला के बाजार में घूम रही बाघिन ग्रामीणों पर हमले का प्रयास कर रही थी। वन कर्मियों ने हवाई फायर किए जिसमें बाघिन को एक छर्रा लग गया और उसकी मौत हो गई। पूरे प्रकरण में जांच के निर्देश दिए हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement