Friday, May 03, 2024
Advertisement

टैंकर घोटाला: ACB ने केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार को भेजा नोटिस

दिल्ली की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार वैभव पटेल को एक नोटिस भेजकर उन्हें 400 करोड़ रुपये के कथित टैंकर घोटाले की जांच के मामले में बुधवार को एजेंसी के समक्ष हाजिर होने को कहा है।

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: May 14, 2017 12:55 IST
aap- India TV Hindi
aap

नई दिल्ली: दिल्ली की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार वैभव पटेल को एक नोटिस भेजकर उन्हें 400 करोड़ रुपये के कथित टैंकर घोटाले की जांच के मामले में बुधवार को एजेंसी के समक्ष हाजिर होने को कहा है। (कपिल मिश्रा ने किया बड़ा खुलासा- केजरीवाल ने पर्दे के पीछे किए कई काले कारनामे )

एसीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, "दिल्ली सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त किए गए कपिल मिश्रा ने एसीबी को बताया कि केजरीवाल के दो करीबी व्यक्तियों विभव पटेल और आशीष तलवार टैंकर घोटाले में कार्रवाई में देर के लिए जिम्मेदार हैं, जिसके बाद एसीबी ने विभव पटेल को नोटिस भेजा।"

कपिल मिश्रा ने गुरुवार को अपने इन आरोपों के समर्थन में सबूत दिया था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के दो करीबियों ने घोटाले की जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया था। मिश्रा ने इसके बाद एसीबी के समक्ष अपना बयान भी दर्ज कराया था। अधिकारी के मुताबिक, मामले में पटेल का बयान दर्ज करने के बाद आशीष तलवार को भी सम्मन किया जा सकता है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement