Monday, May 13, 2024
Advertisement

विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने से TDP नाराज, चंद्रबाबू नायडू ने अपने मंत्रियों से इस्तीफा देने को कहा

चंद्रबाबू नायडू की तेलगू देशम पार्टी के दोनों मंत्री केंद्र की NDA सरकार से इस्तीफा देंगे। आज देर रात टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 08, 2018 0:04 IST
chandrabaud naidu- India TV Hindi
chandrabaud naidu

नई दिल्ली: चंद्रबाबू नायडू की तेलगू देशम पार्टी के दोनों मंत्री केंद्र की NDA सरकार से इस्तीफा देंगे। आज देर रात टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्ज नहीं मिलने के बाद टीडीपी ने अपनी नाराजगी पहले भी जाहिर की थी। टीडीपी कोटे के दोनों मंत्री सिविल एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू.. और मिनिस्टर ऑफ स्टेट वाईएस चौधरी कल इस्तीफा देंगे। चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके दोनों मंत्री कल अपना इस्तीफा दे देंगे। आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी लगातार केंद्र सरकार पर दबाव बनाए हुए थी।

अमरावती में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हम पिछले 4 साल से धैर्य बनाए हुए हैं। हमलोग यह मुद्दा बजट वाले दिन से उठा रहे हैं लेकिन वे (केंद्र सरकार) हमारी सुन नहीं रहे हैं।  चंद्रबाबू नायडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय हुआ है जिसके चलते केंद्र सरकार में उनके दोनों मंत्री इस्तीफा दे देंगे।  नायडू ने कहा कि केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा नहीं निभाया है जिसके चलते हमने यह फैसला किया। उन्होंने कहा कि वे सत्ता के भूखे नहीं है और उनके दोनों मंत्री गुरुवार को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। टीडीपी प्रमुख ने कहा कि उन्होंने इस्तीफे के फैसले के बारे में‘‘ शिष्टाचार’’ के तौर पर जानकारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का प्रयास किया लेकिन उनसे बात नहीं हुई। टीडीपी के इस फैसले से कुछ घंटे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि केन्द्र आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहींदे सकता लेकिन स मान कोष के साथ विशेष पैकेजदे सकता है। नायडू ने कहा कि उनकी पार्टी राजग से बाहर आ जाएगी‘‘ लेकिन( भाजपा के साथ संबंधों के) दलों से जुड़े मामलों पर बाद में फैसला किया जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement