Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. भारत में मुसलमानों के रहने का ‘‘कोई मतलब नहीं’’: विनय कटियार

भारत में मुसलमानों के रहने का ‘‘कोई मतलब नहीं’’: विनय कटियार

वह एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा लोकसभा में कल दिए गए बयान के संदर्भ में बोल रहे थे...

Reported by: Bhasha
Published : February 07, 2018 21:30 IST
vinay katiyar- India TV Hindi
vinay katiyar

नई दिल्ली: विवादित टिप्पणियों के लिए मशहूर भाजपा सांसद विनय कटियार ने आज कहा कि भारत में मुसलमानों के रहने का ‘‘कोई मतलब नहीं’’ है और उन्हें बांग्लादेश तथा पाकिस्तान में रहना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के पूर्व भाजपा प्रमुख ने दावा किया कि मुसलमानों ने ‘‘अपनी आबादी के आधार पर’’ देश को विभाजित किया। उन्होंने समाचार चैनलों से कहा कि क्योंकि वे (मुसलमान) बंटवारे के लिए जिम्मेदार हैं, इसलिए भारत में उनके रहने की कोई जरूरत नहीं है।

बजरंग दल के संस्थापक प्रमुख ने कहा, ‘‘मुसलमानों को भारत में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने अपनी आबादी के आधार पर देश का बंटवारा किया। देश में उनके रहने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्हें अलग जमीन मिल गई। उन्हें बांग्लादेश या पाकिस्तान चले जाना चाहिए। भारत में उनके रहने का कोई मतलब नहीं है।’’

वह एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा लोकसभा में कल दिए गए बयान के संदर्भ में बोल रहे थे। ओवैसी ने कहा था कि जो लोग भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहते हैं, उन पर आपराधिक मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

दो बार राज्यसभा सदस्य रहे कटियार का कार्यकाल इस साल अप्रैल में पूरा हो रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement