Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. महाराष्ट्र: पटरी पर आया गठबंधन? कांग्रेस ने नाना पटोले को बनाया स्पीकर पद का उम्मीदवार

महाराष्ट्र: पटरी पर आया गठबंधन? कांग्रेस ने नाना पटोले को बनाया स्पीकर पद का उम्मीदवार

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए विधायक नाना पटोले कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। नाना पटोले साकोली विधानसभा सीट से विधायक हैं और बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस में आए थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 30, 2019 12:13 IST
Nana Patole, Maharashtra Assembly Speaker election, Uddhav Thackeray government floor test- India TV Hindi
Maharashtra: CM Uddhav Thackeray to face floor test today | PTI

मुंबई: शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने वाले हैं। वह शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ‘महा विकास आघाड़ी’ की नवगठित सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर भी पेंच सुलझ गया है और कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए विधायक नाना पटोले कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। नाना पटोले साकोली विधानसभा सीट से विधायक हैं और बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस में आए थे। 

कांग्रेस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पटोले उसके विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होंगे। आपको बता दें कि इस पद के लिए रविवार को मतदान होगा। इस बीच महाराष्ट्र की उद्धव सरकार आज अपना बहुमत साबित करेगी। प्रदेश की 288 सदस्यीय विधानसभा में सत्ताधारी गठबंधन ने 162 विधायकों के समर्थन का दावा किया था। मुख्यमंत्री पद ढाई-ढाई साल रखने के मुद्दे पर शिवसेना ने अपने गठबंधन सहयोगी बीजेपी से रिश्ते तोड़ लिये थे इसके बाद उद्धव ने राकांपा और कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर सरकार बनाई।

Nana Patole, Maharashtra Assembly Speaker election, Uddhav Thackeray government floor test

Maharashtra: Nana Patole will be the Congress candidate for Speaker elections | Facebook

प्रदेश में 21 अक्टूबर को हुए चुनावों में बीजेपी 288 में से 105 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी थी। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने क्रमश: 56,54 और 44 सीटें जीती थीं। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। ठाकरे के अलावा तीनों पार्टियों से 2-2 मंत्रियों, यानी कि कुल मिलाकर 6 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी। इससे पहले उपमुख्यमंत्री पद और स्पीकर पद को लेकर कुछ विवाद की खबरें आ रही थी, लेकिन कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार घोषित कर दिए जाने के बाद स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement