Friday, March 29, 2024
Advertisement

नूरपुर विधानसभा चुनाव LIVE: समाजवादी पार्टी के नईमुल हसन ने दर्ज की 6211 वोटों से जीत

2017 में भाजपा ने फहराया था जीत का परचम 2017 में हुए राज्‍य के विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्‍मीदवार लोकेंद्र सिंह 79 हजार वोट मिल थे वहीं समाजवादी पार्टी के नईमुल हसन को 66 हजार 436 वोट मिले थे।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 31, 2018 14:08 IST
Noorpur bypolls LIVE: Counting of votes begins- India TV Hindi
नूरपुर विधानसभा चुनाव LIVE: सपा बनाम भाजपा की जंग, शुरुआती रुझान में बीजेपी उम्‍मीदवार आगे

नूरपुर: समाजवादी पार्टी के नईमुल हसन ने 6,211 वोटों के अंतर से गुरुवार को नूरपुर विधानसभा सीट जीत ली। इस सीट से भाजपा के विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के फरवरी में सड़क दुर्घटना में निधन के बाद से इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी था। इस सीट पर सोमवार को चुनाव हुए थे। यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट पर सपा के नईमुल हसन और भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार अवनी सिंह के बीच टक्‍कर थी। गौरतलब है कि नूरपुर विधानसभा सीट बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत के चलते खाली हुई थी।

2017 में भाजपा ने फहराया था जीत का परचम 2017 में हुए राज्‍य के विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्‍मीदवार लोकेंद्र सिंह 79 हजार वोट मिल थे वहीं समाजवादी पार्टी के नईमुल हसन को 66 हजार 436 वोट मिले थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement