Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

स्मृति ईरानी का राहुल को चैलेंज, वास्तविक क्षमता जाननी हों तो BJP नेताओं से करें बहस

ईरानी ने कहा कि वह खुद गांधी के साथ बहस की इच्छुक थी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उनसे बहस करने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वह तैयार नहीं होंगे...

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 28, 2018 20:30 IST
smriti irani- India TV Hindi
smriti irani

कोलकाता: केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि यदि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा के किसी भी नेता के साथ वाद-विवाद करें तो लोगों को उनकी ‘‘वास्तविक क्षमता’’ का पता चल जायेगा।

ईरानी से यहां एक सत्र के दौरान पूछा गया था कि क्या गांधी के पक्ष में जनता की बढ़ती राय भाजपा के लिए चिंता की बात है। उन्होंने कहा, ‘‘बिल्कुल नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि व्यक्ति की वास्तविक क्षमता का लोगों को तब पता चलेगा जब वह किसी बहस के मंच पर पहुंचते है। 2.0 (राहुल गांधी) को एक मंच पर आना चाहिए। देश के किसी भी हिस्से में (बहस के लिए) किसी भी मंच पर भाजपा से किसी भी व्यक्ति को चुन ले। फिर देखते है कि 2.0 में कितनी क्षमता है।’’

ईरानी ने कहा कि वह खुद गांधी के साथ बहस की इच्छुक थी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उनसे (राहुल) बहस करने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वह तैयार नहीं होंगे।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement