Friday, April 26, 2024
Advertisement

लोकसभा चुनाव हारने पर भी अच्छी भूमिका चाह रहे थे सिंधिया- शरद पवार

एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि कांग्रेस के पास अच्छा, सक्षम नेतृत्व है। सिंधिया लोकसभा चुनावों में हार मिलने के बाद भी अपने लिये अच्छी भूमिका चाह रहे थे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मध्य प्रदेश जैसी कोई स्थिति नहीं है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 11, 2020 16:32 IST
Sharad Pawar- India TV Hindi
Image Source : FILE Sharad Pawar

भोपाल. मध्य प्रदेश के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। उनके भाजपा में शामिल होते ही प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। महाराष्ट्र में कांग्रेस के सहयोगी और एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि कांग्रेस के पास अच्छा, सक्षम नेतृत्व है। सिंधिया लोकसभा चुनावों में हार मिलने के बाद भी अपने लिये अच्छी भूमिका चाह रहे थे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मध्य प्रदेश जैसी कोई स्थिति नहीं है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा तंज सकते हुए कहा कि कांग्रेस से लोग गुर्राते हुए जाते हैं और दुम दबा कर वापस आते हैं। बघेल ने कहा,‘‘ हमने देखा है कि कांग्रेस से लोग गुर्राते हुए जाते हैं और दुम दबाकर आते हैं। बड़े जोर शोर से जाने और दुम दबाकर वापस आने के अनेक उदाहरण हैं।’’ 

मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कम विधायकों की उपस्थिति के बाद भी मुख्यमंत्री कमलनाथ के सरकार बचा लेने के विश्वास के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ भाजपा विधायक दल की बैठक में कितने लोग थे। कांग्रेस आंकड़े दिखा रही है लेकिन भाजपा का आंकड़ा क्या है। अभी फ्लोर टेस्ट होने दीजिए कमलनाथ की सरकार बच जाएगी।’’

आपको बता दें कि भाजपा में बुधवार को शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि विपक्षी दल अब पहले जैसी पार्टी नहीं रह गयी है और वहां ‘नई सोच, विचारधारा एवं नये नेतृत्व को मान्यता नहीं है। भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ मंच साझा करते हुए सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश-दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है और वह भविष्य की चुनौतियों को परखते हुए उसका क्रियान्वयन कर रहे हैं । मोदी के नेतृत्व में भारत का भविष्य सुरक्षित है ।’’

इनपुट- भाषा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement