Friday, May 10, 2024
Advertisement

'पार्टी के खिलाफ साजिश में शामिल हो सकते हैं शत्रुघ्न'

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने सोमवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार के खिलाफ साजिश रची गई। उन्होंने कहा कि साजिशकर्ताओं

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: November 14, 2015 16:10 IST

रजत शर्मा- क्या पार्टी के अंदर ऐसे लोग हैं उमाजी?

उमा भारती- मुझे अभी इसका आंकलन नहीं हो पाएगा...पार्टी में पार्टी के वरिष्टजन जो हैं बिहार की हार की समिझा कर रहे हैं तो रजतजी मैं ये नहीं कह पाउंगी...लेकिन हां देश में ऐसे लोग मोजूद हैं जो देश को नीचा दिखाना पसंद करते हैं...देश की हंसी उड़वाना पसंद करते हैं...उनके कलेजे में ठंडक ही तब पड़ती है जब देश की छवि पूरी दुनिया में खराब हो जाये और जब तक देश की छवि दुनिया में खराब न हो जाये तब तक उनको शांति नहीं मिलती है...इसमें कांग्रेस के भी नेता हैं...इसमें वामपंथी सोच के लोग हैं, इसमें समाजवादी सोच के लोग हैं...उसके कलेजे को ठंडक ही तब लगती है...इसलिए ये एक खौफनाक साजिश थी, जिसका दुष्परिणाम बिहार में देखने को मिला है...

रजत शर्मा- उमाजी आपको ये नहीं लगता कि बीजेपी को बाहरी नेताओं ने नुकसान पहुंचाया? लालू और नीतीश बिहार को ठीक तरह से जानते थे, उन्होंने जिस तरह से टिकट बांटे, जिस तरह से प्रचार किया, जिस तरह जाति के समीकरण को समझा...बीजेपी उसको नहीं समझ पायी?

उमा भारती- बिहार में नीतीश के हम साथ रहे हैं...आज से दो-ढाई साल पहले हमें कोई तकलीफ नहीं थी कि हमें नीतीशजी दुबारा मुख्यमंत्री होते, लेकिन हालात कुछ ऐसे बन गये कि नीतीशजी ने ही हमसे इस प्रकार का दोस्ताना संबंध तोड़ने की कोशिश की और उसमें वो हमसे अलग हो गये...अब ऐसी स्थितियों में एक-देढ महीने के अंदर जो रचना हुई...मैं खुद चुनाव में वहां थी तो उन सब चीजों को देखा, इसके लिए किसी को भी दोषी नहीं ढहराया जा सकता...दूसरी बात ये है कि हार को भी पचाना आना चाहिए...जैसे जीत में विनय होनी चाहिए, इसी तरह से हार को भी पचाने की झमता होनी चाहिए...हमलोग जम्मू-कश्मीर जैसे राज्य में जीत गये हैं...हम हरियाणा जैसे राज्य में जहां एक सीट जिताने के लिए तरस जाते थे हमने सरकार बना ली...महाराष्ट्र में तो हमारी बन ही गई, हरियाणा में हमारी सरकार बन गई...हरियाणावाले सरपराईज, आज हमारी झारखंड में सरकार बन गई...जम्मू-कश्मीर में सरकार में हमारी भागीदारी है...एक एक जगह हार गये तो दिक्कत क्या हैहमें हार को भी पचाने की आदत डालनी चाहिए...

रजत शर्मा- दिक्कत उमाजी ये है कि ऐसा इंप्रेशन पड़ रहा हा कि बीजेपी के पास प्रदेशों में नेता नहीं है...बिहार में अगर कोई लोकल लीडर होता, कोई बड़ा नेता होता और उसको प्रोजेक्ट करते तो शायद उसका असर होता...कब तक नरेंद्र मोदी के नाम पर उनके चेहरे पर इलेक्शन लड़ते रहेंगे?

उमा भारती- नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री हैं, नरेंद्र मोदी बिहार में लोगों ने बहुत बड़ी संख्या में लोकसभा में सीटें दी हैं और आप यकिन मानिए अगर आपको याद हो रजतजी मध्य प्रदेश में राजस्थान में, छत्तीसगढ़ में हम जीते थे और चार महीने में हम लोकसभा का चुनाव हार गये थे...लोकसभा का सेंटीमेंट अलग होता है, विधानसभा का सेंटीमेंट अलग होता है...आज भी लोकसभा के चुनाव होंगे हम मोदीजी के नेतृत्व में पहले से ज्यादा सीटें लेकर आयेंगे क्योंकि मोदीजी तो इस देश के लोगों के तो आत्मा में बसे हुए हैं...मोदी को बाहरी कहना और ये तो वो लोग कह रहे थे जिन्होंने इटली के सोनिया गांधी के नेतृत्व को स्वीकार किया है

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement